Top News

एक मर्द ने नकली दुल्हन बन कर दूल्हे को लगाया 21 लाख का चूना, गिरफ़्तार

चेन्नई : आईएनएस, इंडिया 

तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई के एक 39 साला शख़्स ने अजदवाजी (वैवाहिक) घोटाले में तकरीबन 21 लाख रुपय गंवा दिए। दरअसल इस नौजवान को एक मर्द ने खुद को दुल्हन के तौर पर पेश कर उससे ठगी को अंजाम दिया। 

पुलिस का कहना है कि उन्होंने उस शख़्स का नाम आम नहीं किया है, जिसके साथ ठगी की गई है। पुलिस ने सेलम के दत्तात्रय निवासन को गिरफ़्तार कर लिया है, जिसने मुम्किना तौर पर दुल्हन का रूप धर लिया था। पुलिस के मुताबिक 39 साला शख़्स के वालिद ने अपने बेटे का नाम शादी की साइट पर दर्ज कराया था क्योंकि उसकी उम्र ज्यादा हो रही थी। मुल्जिम दत्तात्रय ने साइट के जरीये खुद को औरत जाहिर करते हुए उससे राबिता किया और अपना फोन नंबर उसके साथ शेयर किया। बाद में उससे मिलने के चंद दिन बाद दत्तात्रय ने एक खातून का रूप धरकर उसे बताया कि उसकी वालिदा अस्पताल में हैं और उन्हें फौरी माली इमदाद की जरूरत है। यह सुनकर उस शख़्स ने फौरी तौर पर रकम अपने अकाउंट से मुंतकिल कर दी। इतने पैसे देने के बाद भी मुम्किना दुल्हन मजीद रकम का मुतालिबा कर रही थी जिसके बाद उस शख्स ने पुलिस को इत्तिला दी। तहकीकात पर पुलिस को पता चला कि उस शख़्स को धोका देने वाला शख़्स दत्तात्रय औरत नहीं बल्कि मर्द है। मंगल की शाम उसे गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे अदालती तहवील में जेल भेज दिया गया।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने