Top News

फिजियोथेरेपी के लिए शासन ने की न्यूनतम अंक की बाध्यता समाप्त

फिजियोथैरेपी कोर्स में दाखिला ले कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं।
फिजियोथेरेपी
अपोलो कालेज में दाखिले की आखिरी तारीख 9 को
 

नई तहरीक : दुर्ग 

फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में दाखिला शुरू हो गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन जारी है। नीट के परीक्षार्थी फिजियोथैरेपी कोर्स में दाखिला ले कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। 

फिजियोथैरेपी के लिए चर्चित प्रदेश के अपोलो कॉलेज आफ फिजियोथैरेपी में दाखिले के लिए आखिरी तारीख 9 नवंबर तय है। परीक्षार्थी तय तारीख तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षार्थियों को कॉलेज के 8770899607 नंबर पर संपर्क करने कहा गया है। 

उल्लेखनीय है कि चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम में विभिन्न कोर्स में प्रवेश के लिए नीट क्लियर किया जाता है। जिसके आधार पर बीपीटी यानि बैचलर आफ फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में आसानी से प्रवेश मिल जाता है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में आनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के वेब पोर्टल में 4 नवंबर से छत्तीसगढ़ के समस्त निजी व शासकीय फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में शासन द्वारा न्यूनतम अंक की बाध्यता समाप्त कर दी गई है, यानि ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होने नीट की परीक्षा दी है, तथा बारहवीं बायोलाजी से सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किऐ हों, फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। यही नहीं, परीक्षार्थी एमबीबीएस व डेंटल की काउंसिलिंग में भी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग से शुल्क नहीं देना पड़ेगा। वेब पोर्टल में बीपीटी लॉगिन करते ही उन्हें ‘आल रेडी पेड’ मैसेज दिखाई देगा जिसके जरिये वे बिना शुल्क दिए एमबीबीएस और डेंटल के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में बीपीटी पाठ्यक्रम संचालित करने वाली एक शासकीय के अलावा एकमात्र निजी संस्था अपोलो कॉलेज आफ फिजियोथैरेपी, अंजोरा (दुर्ग) है जो विगत 20 वर्षो से मेडिकल स्टूडेंट्स के बीच जाना पहचाना नाम है। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने