नई तहरीक : दुर्ग
प्रदेश की धार्मिक नगरी के सत्तीचौरा में गंजपारावासियों ने विगत 42 वर्षोँ की अपनी परम्परानुसार इस वर्ष भी तुलसी विवाह (देवउठनी एकादशी) के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें गंजपारा ही नहीं, शहरभर के प्रतिभागियों ने आकर्षक रंगोली पाढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर ग्राम सगनी की बालिका मंडल ने जसगीत की मधुर एवं सुंदर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को आनंदित किया।
श्री सत्तीचौरा युवा कला मंच एवं जन समर्पण सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में तुलसी विवाह के पावन अवसर पर गंजपारा में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता गंजपारावासियों के अलावा शहर के अन्य स्थानों के रहवासी अपने घर के आँगन एवं दुर्गा मंदिर के सामने रंगोली सजाते हैं। प्रतियोगिता सुबह से शाम तक जारी रहती है। इस वर्ष प्रतियोगिता में 135 से अधिक घरों में रंगोली सजाई गई। प्रतिभागियों ने रंगोली के माध्यम से भगवान का चित्र उकेरने के अलावा बेटी बचाओ, पेड़ बचाओ, प्रदूषण मुक्ति, गौ हत्या और कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने का संदेश दिया। कई प्रतिभागियों ने खेती-किसानी और पशु पक्षियों के चित्र उकेरे।
आयोजनसमित्ति के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि गंजपारा में विगत 42 वर्षों से वार्डवासियों के सहयोग से इस परम्परा का बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। बंटी ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक रविन्द्र जैन 'सुमन' एवं नवीन शर्मा थे।
दृÞष्टिहीन बालकों ने दी रोचक प्रस्तुति
रंगोली प्रतियोगिता के साथ ही इस वर्ष जसगीत एवं भजन का आयोजन किया गया, जिसमें दृष्टिहीन बालकों जय मां सरस्वती जस मंडली द्वारा जसगीत व भजन की प्रस्तुति दी गई। दृष्टिहीन बालकों की इस प्रस्तुति की खास बात यह रही कि जसगीत व भजन प्रस्तुतिकरण के साथ ही ढोल, आॅर्गन और ढोलक वाद्य यंत्र का वादन भी स्वयं करते हैं। दृष्टिहीन बालकों द्वारा प्रस्तुत जसगीत ने देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा।
ये हुए पुरस्कृत
निर्णयाको के अनुसार जसगीत आयोजन स्थल पर रात नौ बजे रंगोली प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को अतिथि राजेश यादव (सभापति), अलताफ अहमद (अध्यक्ष-छग मदरसा बोर्ड), पायल जैन (समाज सेविका) के हाथों पुरस्कृत किया गया। समित्ति के शिशु शुक्ला ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में रौशनी साहू एवं कृष्णा नायक को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया।
- प्रथम - सीमा जैन
- द्वितीय- पलक गुप्ता
- तृतीय - दीपिका टावरी
- चौथा- सौम्या रुंगटा
- पाँचवाँ - संतोष यादव
- छठवां - सुजल ढीमर
- सातवां - भव्या जैन
- आठवां - प्रशांत कश्यप
- नवां - पूजा राठी
- दशवां पुरस्कार - प्राची शर्मा को दिया गया। इसके अलावा सभी 135 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर प्रकाश टावरी, राहुल शर्मा, पिंकी गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राजू पुरोहित, दिनेश शर्मा, दीपक ढीमर, प्रकाश कश्यप, मनीष सेन, प्रकाश कश्यप, आशीष मेश्राम, सूजल शर्मा, मोहित पुरोहित, रिषी गुप्ता, रवि राजपूत, बंटी यादव, बिट्टू यादव, आकाश राजपूत, लक्ष्मी यादव, कुंती बाई, प्रीति यादव, शुभम सेन, हरीश ढीमर, संगीता शर्मा, प्रभा शर्मा, किरण सेन, चंदा शर्मा, मिथला देवी शर्मा, सरिता शर्मा, चंचल शर्मा, शिबू खान, सोनू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।