जश्ने ईद मिलादुन्नबी व जश्ने गौस पाक मनाया गया
मोहम्मद हासम अली : अजमेर
हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह की दरगाह में बाद नमाज ईशा अस्ताना मामूल के जश्ने ईद मिलादुन्नबी व जश्ने गौस पाक मनाया गया। इसकी शुरुआत कारी नूरुल हुदा के तिलावत कुरान से हुई। उसके बाद शिजरा ख्वानी हाजी मुख्तार चिश्ती, हाफिज सुफियान, हाफिज सज्जाद आलम, हाफिज अब्दुल रहमान, एहतेशाम आलम, सैय्यद जमीर अली चिश्ती, सैय्यद कैफ अली चिश्ती ने नातिया कलाम पेश किया। महफिल-ए-कव्वाली मेें शाही कव्वाल फरीद हुसैन ने शानदार कव्वाली पेश की। सैय्यद फिरोजुद्दीन चिश्ती ने सलातो सलाम का नजराना पेश किया। जिसके बाद मौलाना अकरम कादरी सिद्दीकी ने कौम से खिताब किया।
गुलामाने वाले मोहम्मद की ओर से मूुनाकिद तकरीब में मौलाना मोहम्मद ने गौसे आजम की हयाते तय्यबा पर रोशनी डाली। तंजीम के सलमान खान ने बताया कि हर साल तंजीम की जानिब से मुनाकिद होने वाली इस तकरीब में सभी मजहब के लोग शामिल होते हैं।
आज पढ़ें :
- भोपाल : आलमी तब्लिीगी इज्तिमा का आगाज
- रेलवे लाईन से जुड़ेंगे सऊदी अरब के अहम इलाके
- सऊदी अरब में रेस्ट हाउस से 8 शेर और एक भेड़िया बरामद
- यूपी : गैर तस्लीमशुदा मदारिस की फेहरिस्त महकमा के पोर्टल पर अपलोड करने की हिदायत
- मुल्कभर में उर्दू उस्तादों की हजारों सीटें खाली, नहीं हो रही तकरुर्री : अंसारी
- रोनालडो की मानचैस्टर यूनाईटेड में वापसी