Top News

बच्चों ने लगाए छत्तीसगढ़ी व्यंजन के स्टाल


नई तहरीक : दुर्ग 

पूर्व माध्यमिक शाला सिरसाखुर्द में बाल मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुष्पा यादव, जिला पंचायत सभापति थीं। मेले की शुरुआत मुख्य अतिथि पुष्पा यादव के सरस्वती पूजन से हुई। बाल मेले में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन के स्टाल लगाए गए थे। इसके अलावा सब्जी, जाम, इमली और संतरा आदि भी की बिक्री के लिए भी स्टाल लगाए गए थे। 

बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजन का शाला समिति के सदस्यों के अलावा बच्चों के माता-पिता एवं शाला परिवार ने लुफ्त उठाया।  सभी ने बच्चों की कोशिशों की सराहना की। इस मौके पर लक्ष्मी कुंभकार, पूजा यादव, एसपी सार्वे, पुनीत साहू, प्राथमिक शाला जेवरा सिरसा तथा प्राथमिक शाला भटगांव  के शिक्षकगण, कौशल्या ठाकुर, राम बाई लहरिया,  फ्लोरा लकड़ा, पद्मिनी बंजारे,  नीलम शांडिल्य, सीता मनराल, सरिता सोनी, विभु दुबे, आनंद तिवारी, कृष्ण कुमार देशमुख, पुष्पेंद्र सिंह, भारती सोनी के साथ ही बड़ी संख्या में बालक-बालिकाएं उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन शाला की प्रधान पाठिका संध्या सेंगर ने किया।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने