Top News

जब मस्जिद नबवी के सेहन में एक खातून को होने लगा लेबर पेन

मेडिकल टीम और रजाकारों की मदद से वहीं अमल में आया जचकी का अमल

रियाद : आईएनएस, इंडिया

मदीना मुनव्वरा में मस्जिद नबवी के सेहन में एक खातून को अचानक लेबर पेन होने लगा। सऊदी हिलाल अहमर अथार्टी की शाख के डायरेक्टर जनरल अहमद बिन अली अल जहरानी ने बताया कि रजाकार (स्वयं सेवक) टीमों और हरम एम्बूलैंस सेंटर ने खातून की नाजुक हालत को देखते हुए मस्जिद में ही बच्चे की पैदाइश का अमल शुरू कर दिया। मेडिकल टीम के पहुंचने पर मालूम हुआ कि मस्जिद नबवी के सेहन में जनीन के सिकुड़ने (भ्रूण संकुचन) का केस है। मुआइना करने पर मालूम हुआ कि जनीन (भ्रूण) का सिर बाहर निकल आया है और विलादत की हालत शुरू हो चुकी थी। 

फौरी तौर पर टीमों ने ऐसे मुआमलात के लिए प्रोटोकोल के मुताबिक मुदाखिलत की और वहीं जचगी का अमल शुरू किया। एक हेल्थ पे्रक्टिशनर जो मौका पर मौजूद था, का तआवुन हासिल किया गया और बच्चे की पैदाइश कामयाबी से मुकम्मल हो गई। अल जहरानी ने मजीद बताया कि मां और नौ मौलूद (नवजाद बच्चा) के चैकअप के बाद दोनों को बाब जिब्रील हेल्थ सेंटर मुंतकिल कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ये मुआमला उन केसेज में शामिल था जिनमें इंतिहाई तिब्बी कोशिशों की जरूरत होती है। ऐसे केसेज को कामयाबी से निमटाने के लिए खुसूसी मेडीकल महारत दरकार होती है । 

997 पर करें काल

सऊदी हिलाल अहमर अथार्टी की शाख के डायरेक्टर जनरल अहमद बिन अली अल जहरानी ने कहा कि मक्का व मदीना मुनव्वरा आने वाले जायरीन के साथ ऐसी सूरते हाल अक्सर पेश आ जाती है जब उन्हें मेडीकल की जरूरत पड़ जाती है। उन्होंने कहा, ऐसे में घबराएं नहीं, ऐसी सूरत-ए-हाल में फौरी तौर पर 997 पर काल करें। या ‘हेल्प मी’ एप की मदद से मेडीकल सहूलत हासिल करें। ‘तवक्कुलना एप’ से काल करने पर भी जरूरतमंदों को काफी सहूलत मुहैय्या हो जाती है और इससे समय और परेशानी से बचा जा सकता है। 


फोन पर दिया 3 तलाक, मुकद्दमा दर्ज 

पटना : बिहार के जिÞला रोहतास में एक खातून ने इल्जाम आइद किया कि उसके शौहर ने उसे फोन पर तीन तलाक दी है। मुतास्सिरा तरन्नुम ने रोहतास के वीमेन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और मुआमले में इन्साफ करने का मुतालिबा किया। मुस्लिम खवातीन (तहफ़्फुज हुकूक बर शादी) कानून के तहत तीन तलाक दिए जाने पर मुल्जिम को तीन साल तक की सजाए कैद का सामना करना पड़ सकता है। 

तरन्नुम ने कहा कि मेरा शौहर रांची में रहता है और उसने किसी और लड़की से शादी कर ली है। मुझे उसके बारे में इल्म नहीं था। जब बाअज रिश्तेदार जिÞला रोहतास पहुंचे तो उन्होंने मुझसे दरयाफत किया कि मैंने अपने शौहर की इस हरकत पर एतराज क्यों नहीं किया था। जब मैंने शुऐब से राबिता किया तो उसने मुझे गाली गलौज की और तीन तलाक दे दी। उसने मुझसे कहा कि मैं रोहतास में उसके मकान से निकल जाऊं और फोन बंद कर दिया। तरन्नुम ने बताया कि शुएब के साथ उसकी शादी 30 मई 2014 को हुई थी। उसने कहा कि वो मुझे रांची ले गया था, लेकिन मेरे साथ बहुत बुरा सुलूक करता था।


आज पढ़ें : 

  1. नमाज-ए-इस्तिस्का का असर, सऊदी शहरों में हुई ­ामा­ाम बारिश, 2 जांबाहक
  2. फोन पर 3 तलाक देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज 
  3. एक मासूम को हलाक करने के जुर्म में 49 अफराद को सजा-ए-मौत
  4. जखमी सऊदी खिलाड़ी को संजीदा हालत में इलाज के लिए रियाद भेजा गया
  5. हिंदू महासभा ने 6 दिसंबर को शाही ईदगाह में जलाभिषेक का एलान किया
  6. नफरत के खेल की पंक्चर हो गई गाड़ी 
  7. श्रद्धा कत्ल मामले में मुल्जिम आफताब की हिमायत करने वाला राशिद निकला विकास, गिरफ़्तार


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने