Top News

बालिका छात्रावास में हो स्वास्थ्य और सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

 नई तहरीक : दुर्ग 

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा ने बुधवार को जिले के छात्रावासों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निमार्णाधीन छात्रावास का अवलोकन किया। 

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को छात्रावास का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश देने के साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता न करने की बात कही। श्री वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए शिक्षा और विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 

छात्रावासों की व्यवस्था देखी 

उपाध्यक्ष श्री वर्मा ने निरीक्षण भ्रमण के दौरान महिला ओबीसी  छात्रावास नेहरू नगर भिलाई एवं प्रोफेसर कॉलोनी, कातुल बोर्ड  रोड भिलाई छात्रावास के अलावा पिछड़ा वर्ग छात्रावास की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा वे दुर्ग के प्रयास हॉस्टल गए एवं वहां की व्यवस्था का जायजा करने के साथ ही उन्होंने छात्रावास अधीक्षक से छात्रों की दिनचर्या, उनके खान-पान और शिक्षा की जानकारी ली। 

औषधि और विष का काम करता है मुंह से निकला शब्द

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालिका छात्रावास में सुरक्षा और स्वस्थ्य वातावरण बनाए रखने की हिदायत देते हुए अधीक्षक को इसके लिए सतत निगरानी करने और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रयास छात्रावास में संचालित किचन की व्यवस्था देखी और आवश्यक निर्देश दिए। 

प्रयास हास्टल में छात्राओं से चर्चा करते हुए श्री वर्मा ने कहा, कहा, शब्दों का जीवन में बड़ा महत्तव है। मुंह से निकला शब्द घाव भी करता है और औषधि का काम भी करता है। छात्राओं से उन्होंने मीठे और औषधियुक्त शब्दों का उपयोग करने प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा के साथ अनीता डीकाटे, अनुसंधान अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, प्रियवंदा रामटेके सहायक आयुक्त आदिवासी कल्याण विकास विभाग, धीरज बाकलीवाल महापौर, गया पटेल, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, राजेश यादव सभापति नगर निगम, सैय्यद अनीस रजा, बृजमोहन तिवारी, निखिल खिचारिया, आदित्य नवरंग, मिर्जा शिब्बू, छात्रावास निरीक्षक विकास चंद्राकर, भावना पांडे, ओपी साहनी, छात्रावास प्रभारी आशीष गुप्ता, प्रयास लव कुमार वर्मा आदि मौजूद थे। 

आज पढ़ें :

  1. राज्य स्तरीय अंडर-9 शतरंज चयन स्पर्धा 5 दिसंबर से
  2. धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण में मिले फटे बारदाने
  3. चीन में अब बच्चे नहीं खेलते वीडियो गेम
  4. बुरहानपुर के रास्ते मध्य प्रदेश में दाखिल हुई भारत जोड़ो यात्रा
  5. 10 दिनों तक गोल-गोल घूमने वाली चीनी भेड़ों का राज
  6. ‘आई फोन’ बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री में मुलाजमीन का हंगामा



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने