नई तहरीक : दुर्ग
पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के गोपाल राव द्वारा अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। श्री राव महाविद्यालय में 1989 से सेवाएं देते रहे हंै।
इस मौके पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके तिवारी, निदेशक पंचगव्य संस्थान डॉ. केएम कोले, निदेशक वन्य प्राणी संस्थान डॉ. एसएल अली, डॉ. के दास, डॉ. सुधीर उपरीत, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. ओपी दीनानी, विभागाध्यक्ष/प्राध्यापक, कर्मचारी संघ की अध्यक्षा अर्चना खोब्रागड़े, उपाध्यक्ष देबाशीष मजूमदार, कोषाध्यक्ष अविनाश तिवारी, महासचिव अनिल तिवारी, सह-कोषाध्यक्ष अमूल्य पन्ना, सरस्वती सिन्हा, रितेश धीर, अरूण कुशवाहा, सरिता शर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने सेवानिवृत श्री राव के उत्तम स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।