नई तहरीक : दुर्ग
अनेकता में एकता, भारतीय राष्टÑीय एकता की विशेषता को चरितार्थ करते हुए 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हिर्री में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि परसराम दुबे, अध्यक्ष जनभागीदारी एवं विकास समिति थे। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्टÑीय एकता की शपथ दिलाते हुए ांडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक स्टाफ, जनप्रतिनिधि व शाला के प्राचार्य एमआर मंडारे आदि उपस्थित थे। संचालन पीटीआई बालकदास डहरे ने किया।