Top News

मण्डावर महुवा रोड स्टेशन पर रुकेगी अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस

मोहम्मद हासम अली : अजमेर 

रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस का 17 नवंबर से मण्डावर महुवा रोड स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 17 नवंबर से मण्डावर महुवा रोड स्टेशन पर 9.55 बजे पहुंचेगी। दो मिनट यह रुककर आगे के सफर पर रवाना होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22988, आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस मण्डावर महुवा रोड स्टेशन पर 16.29 बजे पहुंचकर 16.30 बजे प्रस्थान करेगी। मण्डावर महुवा रोड स्टेशन पर ठहराव के कारण गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का 17 नवंबर से भरतपुर स्टेशन पर समय परिवर्तित किया गया है। नए समय के अनुसार 19 नवंबर से यह ट्रेन 10.48 बजे पहुंचकर 10.50 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात बढाया जा सकता है।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने