Top News

कतर के ‘आधे धड़’ वाले मेजबान ने खींचा लोगों का ध्यान

दोहा : आईएनएस, इंडिया 

दुनिया की नजरें फुटबॉल के सबसे नुमायां आलमी ईवेंट की तरफ ना सिर्फ लगी हुई थीं बल्कि एक ऐसे कतरी नौजवान पर जमी थी जो अपनी शख़्सियत से सोशल नेटवर्किंग साइट्स में चर्चा का विषय बना हुआ था। 

वर्ल्ड कप के आगाज पर उसके अज्म को इंटरनेट पर सलाम पेश किया गया। ये शख्स गानम अल मुफताह हैं जो इवेंट के दौरान मशहूर अमरीकी अदाकार मोरगन फ्रीमैन के साथ नजर आए, उन्होंने दुनियाभर के लाखों लोगों की तवज्जा अपनी जानिब आकर्षित कराई।

मजबूरी को चैलेंज कर कायम की मिसाल

गानम अल मुफताह एक नायाब बीमारी में मुब्तला हैं। उनके जिस्म का समुचित विकास नहीं हुआ है। इवेंट के उद्घाटन के दौरान नौजवान ने कुरान की एक आयत की तिलावत कर के साथ अपनी गुफ़्तगु का आगाज किया और अपनी कहानी तफसील से सुनाई। अपनी लाचारी को चैलेंज कर मजबूत मिसाल कायम करने वाली उनकी कहानी को लोगों ने बड़ी दिलचस्पी से सुना। बहुत से लोग मुतास्सिर भी हुए। उन्होंने बताया कि उनकी पैदाईशन 5 मई 2002 को हुई। पैदाइश के साथ ही वो एक नायाब बीमारी 

का शिकार थे। उन्हें मुसलसल ईलाज की जरूरत थी जो उनके लिए बहुत बहुत बड़ा चैलेंज था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बीमारी के आगे हथियार नहीं डाले और सब्र और पाजीटिव सोच के साथ उस पर काबू पाने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी मां से सीखा कि नामुमकिन जैसी कोई चीज नहीं है। उन्होंने अपनी माजूरी को अपनी कमजोरी नहीं सम­ाा बल्कि जिंदगी में उसके साथ बड़ी उम्मीद से जिया। गानम ने बताया कि अपनी बीमारी डर कर हथियार डालने की बजाए उन्होंने जिंदगी का मुकाबला किया और आईस स्कैटिंग, माउंट क्लाइंबिंग, फुटबाल, तैराकी, बास्केट बाल और तैराकी जैसे खेलों में महारत हासिल की। उन्होंने बताया कि अपनी गंभीर बीमारी के बावजूद पूरी कामयाबी के साथ वे समुंद्र में 18 मीटर तक गोता लगा चुके हैं। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने