मुल्क में पहली बार हुए इलेक्शन में सबसे पहले डाला था वोट
वर्ष 1951 से चुनाव में किया मतदान
शिमला : आईएनएस, इंडिया
हिमाचल प्रदेश के कँवर जिÞला रहने वाले आजाद हिन्दोस्तान के पहले वोटर मास्टर श्याम शरण नेगी का इंतिकाल हो गया है। जिला डिप्टी कमिशनर आबिद हुसैन सादिक ने श्याम शरण नेगी के इंतिकाल की तसदीक (पुष्टि) की है। मिस्टर नेगी का सनिचर की सुबह इंतिकाल हो गया था। वो 106 साल के थे और मुल्क में पहली बार हुए इलेक्शन में सबसे पहले उन्होंने वोट डाला था। मिस्टर नेगी ने बुध को कल्पा में अपने घर से पहली बार बैलट पेपर से 14वीं असेंबली के लिए वोटिंग की थी।
श्याम शरण नेगी
वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी ने भी मुल्क के सबसे उम्र दराज वोटर मिस्टर नेगी की सताइश (प्रशंसा) की है। उन्होंने कहा कि इससे नई नस्ल के लोग चुनाव के लिए तहरीक पाएँगे। वाजेह रहे कि पहले नेगी ने कहा था कि वो पोलिंग मर्कज में जाकर वोट डालेंगे, लेकिन सेहत ना-साज होने की वजह से वोटिंग घर से ही करनी पड़ी। 34वीं बार वोट करने वाले श्याम शरण नेगी ने पहली बार बुध को डाक वोट के जरीया वोटिंग की थी। जुलाई 1917 में पैदा हुए मिस्टर नेगी ने 1951 से लेकर अब तक 16 बार लोक सभा इलेक्शन में वोटिंग की है। वो 1951 से हर इलेक्शन में वोट डालते रहे हैं। चीफ इलेक्शन अफ़्सर मनीष गर्ग ने भी उम्र दराज वोटर शरण नेगी को वोट डालने पर मुबारकबाद दी थी।
हिमाचल प्रदेश के वजीर-ए-आला जय राम ठाकुर ने आजाद हिन्दोस्तान के पहले वोटर और कँवर से ताल्लुक रखने वाले श्याम सरन नेगी जी के इंतिकाल पर दुख का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना फर्ज़ अदा करते हुए 34 वीं बार गुिजश्ता दो नवंबर को ही असेंबली इलेक्शन के लिए अपना पोस्टल वोट डाला, उनकी यादें हमेशा अफ़्सुर्दा करेंगी। मर्कजी वजीर-ए-दाखिला अमित शाह ने भी मुल्क के पहले वोटर के इंतिकाल पर इजहार-ए-अफसोस किया है।