इस्पात नगरी के गायक कलाकार देंगे प्रस्तुति
नए गायकों को भी मिलेगा मौका
नई तहरीक : दुर्ग
छत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले रविवार 6 नवंबर को दोपहर 1 बजे से श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन के द्वितीय तल में संगीतमय समारोह गीतों भरा दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, दिनेश जैन एवं संरक्षक तुलसी सोनी ने बताया कि समारोह में इस्पात नगरी दुर्ग-भिलाई के गायक कलाकार सुरीले गीतों को स्वर देंगे। गायकी के शौकीन कोई भी गायक कलाकार स्वतंत्र रूप से अपनी प्रस्तुति दे सकता है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ मंच द्वारा पतिवर्ष दीवाली एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमे शहर के प्रतिभावान गायक कलाकारों को मंच मुहैय्या कराया जाता है। छत्तीसगढ़ मंच ने शहर के संगीत प्रेमियों से समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया है।