दुर्ग आईडल कराने संगीत प्रेमियों ने की महापौर से मांग

आश्वासन पर अमल करें महापौर : ईश्वर राजपूत

नई तहरीक : दुर्ग 

छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने महापौर धीरज बाकलीवाल से नगर निगम द्वारा शहर में पुन: दुर्ग आईडल (गायन स्पर्धा) आयोजित करवाने की मांग की है। 

मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने महापौर बाकलीवाल से कहा, कांग्रेस शासन विशेषकर आपके कार्यकाल के दौरान शहर में विकासोन्मुखी कार्याें से आमजन का खासी राहत पहुंची है। इसके आवाल इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की दिशा में आपके द्वारा किए जा रहे सतत सहयोग से शहर के कलाकारों की हौसला अफजाई हो रही है। मंच के अध्यक्ष श्री राजपूत ने शहर के गायक कलाकारों एवं संगीत प्रेमियों की ओर से महापौर श्री बाकलीवाल से दुर्ग आइडल आयोजित कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महापौर श्री बाकलीवाल द्वारा दुर्ग आईडल आयोजित कराने के लिए पूर्व में दिए गए आश्वासन को लेकर गायक कलाकार व संगीत प्रेमी उत्साहित हैं और आश्वासन पर अमल होने की बाट जोह रहे हैं। 

ज्ञात हो कि पूर्व में छत्तीसगढ़ मंच द्वारा शहर के गायक कलाकारों की ओर से दुर्ग आइडल आयोजित करवाने महापौर को आवेदन दिया था जिसपर महापौर श्री बाकलीवाल ने दुर्ग आईडल पुन: आयोजित करवाने का आश्वासन दिया है। मंच के तुलसी सोनी, दिनेश जैन, यूनुस चौहान, हरीश सोनी, त्रिलोक सोनी सहित गायक कलाकार संजय लारोकर, दीपक शर्मा, संजय दुबे, नंदू कसार, राजेश शर्मा, प्रणव सोनी, जया भारद्वाज, संजय घाटे, हरसुख सोनी, अलीम भाई, मदन भाई, संजय खंडेलवाल, अनिल ताम्रकार, गुरमीत सिंह भाटिया, बाबू भाई, मोहम्मद इब्राहिम आदि ने महापौर श्री बाकलीवाल से दुर्ग आईडल आयोजित करवाने की मांग की है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने