टाप 5 में पाकिस्तान के रिजवान, शुऐब मलिक और हफीज भी शामिल
नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
विराट कोहली पाक-हिंद टी टवेंटी इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 9 मैचों में 406 रन बनाए हैं।
इस दौरान कोहली की बैटिंग औसत 67.66 और स्ट्राईक रेट 119.06 रहा है। कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 4 आधी सेचुरियां भी बना चुके हैं। मुहम्मद रिजवान पाक-भारत टी टवेंटी मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। रिजवान ने तीन मैचों में 193 रन बनाए हैं। इंडिया के खिलाफ रिजवान की बैटिंग औसत 96.50 है। उनका स्ट्राईक रेट भी 130.40 रहा है। पाकिस्तान के तजरबाकार खिलाड़ी शुऐब मलिक यहां तीसरे नंबर पर हैं। शुऐब ने इंडिया के खिलाफ 9 मैचों में 27.33 की बैटिंग औसत और 103.79 के स्ट्राईक रेट से 164 रन बनाए हैं। एशिया कप 2022 से पहले शुऐब मलिक पाक-भारत हर मैच का हिस्सा रहे हैं। मुहम्मद हफीज पाक-भारत टी टवेंटी मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। हफीज ने 8 मैचों में 26 की बैटिंग औसत और 118.18 के स्ट्राईक रेट से 156 रंज बनाए हैं। साबिक क्रिकेटर युवराज सिंह भी टाप-5 में शामिल हैं। युवराज ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 टी 20 मैचों में 25.83 की बैटिंग औसत और 109.92 के स्ट्राईक रेट से 155 रन बनाए हैं जबकि युवराज पाक-भारत मैचों में सबसे ज्यादा 9 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं।
