बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने उठाया शिविर का लाभ
नई तहरीक : दुर्ग
भाजपा के प्रेरणास्रोत व एकात्म मानववाद के प्रणेता पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर रविवार को भाजपा चंडी शीतला मंडल द्वारा महाराणा प्रताप भवन, शंकर नगर में विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें शंकराचार्य जुनवानी मेडिकल कालेज की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें आवश्यक दवा उपलब्ध कराई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत पंडित दीनदयाल जयंती के मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर चन्द्राकर के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ शिविर में शंकराचार्य हॉस्पिटल के डॉ. राहुल गुलाटी एवं मानसी गुलाटी के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम द्वारा सभी प्रकार की बीमारी की जाँच कर दवाईयां वितरित की। साथ ही हितग्रहियों को मुफ़्त परामर्श दिया एवं पंजीकृत मरीजों को भविष्य में भी शंकराचार्य हॉस्पिटल में नि:शुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।
शिविर में जिÞला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिÞला महामंत्री ललित चन्द्राकर, जिÞला कार्यक्रम प्रभारी कांतिलाल बोथरा, सहप्रभारी विनायक नातू, प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक शिव चन्द्राकर, जिÞला मंत्री दिनेश देवांगन, जिÞला आईटी सेल संयोजक राजा महोबिया,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अजय तिवारी, प्रदेश महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य बानी सोनी, जिÞला संयोजक अलका बाघमार, सुधा सिंह, जिÞला संयोजक जगदीश गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी मदन बढ़ाई, जिÞला आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक अनूप गटागट, जिÞला मछुआरा प्रकोष्ठ संयोजक नरेंद्र बंजारे, शिक्षा प्रकोष्ठ जिÞला संयोजक राजेन्द्र सिंह चौहान, जिÞला युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतेश साहू, मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार, बंटी चौहान, उपाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी आसिफ अली सैय्यद, जिÞला युवा मोर्चा महामंत्री तेखन सिन्हा, अमित पटेल, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री गोपु पटेल, पूर्व महिला मोर्चा जिÞला अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल जाँगिड, उपाध्यक्ष मीनाक्षी महोबिया, कोषाध्यक्ष सोनिया रेवतकर, मंत्री अम्बा ठाकुर, संजना चौबे, मीडिया प्रभारी दिनेश्वरी तुरकर, मंडल सहसंयोजक गीता राजपूत, पार्षद अजित वैध, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र बजाज, मंडल अनुसूचित जाति संयोजक रंजीत रावत, हेमंत नेमा, मंडल कार्यक्रम प्रभारी दिनेश मिश्रा, गीता सोनी, निशिकांत मिश्रा, तनय हरिवेंदु आदि मौजूद थे। सभी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का आहवान किया।