सकल समाज की बैठक में शतचंडी महायज्ञ को सफल बनाने का लिया संकल्प

 नई तहरीक : दुर्ग 

श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा द्वारा क्वांर नवरात्र पर्व पर 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित शतचंडी महायज्ञ को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने सकल समाज की बैठक में सर्वसम्माति से निर्णय लिया गय।.

समिति के राहुल शर्मा ने बताया कि बैठक में सभी समाज के पदाधिकारियों ने शतचंडी के आयोजन में प्रथम दिवस आयोजित कलश यात्रा में ज्यादा से ज्यादा धर्मप्रेमियों से उपस्थित होने का निर्णय लिया गया। इस दौरान आयोजन को सफल बनाने सिंधी समाज, सिख्ख समाज व साहू समाज के लोगों ने अपने सु­ााव दिए। 

कलश यात्रा से होगी समारोह की शुरुआत

समिति के सदस्य शर्मा ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत 26 सितंबर को सुबह 8 बजे कलश यात्रा से होगी जिसमें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल होंगे। यात्रा की शुरुआत में सुबह 8 बजे यजमान पूजन, श्री गणेश जी एवं सभी देवी-देवताओं का आह्वान, शुद्धिकरण किया जाएगा। ततपश्चात शिवनाथ नदी तट से कलश यात्रा प्रारंभ होकर गंजपारा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल सत्तीचौरा पहुंचेगी जहां सभी कलश का पूजन पश्चात हवन पूजन प्रारंभ होगा। यज्ञ प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगा।  

सकल समाज की बैठक में सिंधी समाज, गुजराती, सिख, सोनी, यादव, साहू, माहेश्वरी, अग्रवाल, ब्राम्हण, गुप्ता, अग्रहरि व जैन समाज के धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, अशोक राठी, कृष्णकांत दुबे, राम खत्री, नवल अग्रवाल, प्रहलाद रुंगटा, राजू भाटिया, मुरारी भूतड़ा, नंदलाल साहू, सतीश कश्यप, श्रीकांत समर्थ, धनेंद्र चंदेल, राजेश ताम्रकार, दिनेश देवांगन, ऋषभ जैन, कुलेश्वर साहू, अजय शर्मा, विशाल शर्मा, मदनलाल सोनी, मनदीप सिंह खुराना, राजेश शर्मा सहित समाज के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने