पुर्तगाल : योरपी मुल्क पुर्तगाल में एक शख़्स के घर के अंदर डायनासोर का ढांचा मिला। लजबन यूनीवर्सिटी के माहेरीन (विशेषज्ञ) ने अगस्त के शुरू में पुर्तगाली शहर में खुदाई मुकम्मल कर एक बड़े डाइनासोर के ढाँचे के कुछ हिस्से निकाले। डाइनासोर की ये हड्डियां 2017 में उस वक़्त दरयाफत हुई थीं, जब एक शख़्स अपने घर में तामीराती (निर्माण) काम करवा रहा था जिसके बाद से माहिरीन वहां खुदाई कर रहे थे। माहेरीन ने बताया कि ये ढांचा डाइनासोर की एक किस्म का है जो 6 से 16 करोड़ साल पहले जमीन पर घूमा करते थे।
शहजादी डायना की गाड़ी 17 करोड़ रुपए में नीलाम
लंदन : आईएनएस, इंडिया
बर्तानवी शहजादी डायना की 25 वीं बरसी से चंद रोज कब्ल उनके इस्तेमाल में रहने वाली गाड़ी की नीलामी हुई जिसे एक शहरी ने साढे़ छ: लाख पाउंड (16 करोड़ 73 लाख 16 हजार) रुपय में खरीदा। खबररसां इदारे एसोसीएटेड के मुताबिक नीलामी का एहतिमाम (आयोजन) करने वाले इदारे सिल्वर स्टोन का कहना है कि गाड़ी 80 की दहाई में डायनना के इस्तेमाल में रही। इस गाड़ी को लेडी डायना 1985 से 1988 तक खुद ड्राईव करती रहीं थी। इसके साथ उनकी कई तस्वीरें भी हैं। डायना ज्यादातर गाड़ी खुद ही चलाती थीं जबकि उस वक़्त उनके साथ सिक्योरिटी वाले भी होते थे। नीलामी करने वाली कंपनी का ये भी कहना है कि काले रंग की फोर्ड एस्कार्ट आरएस टर्बो के लिए लोगों ने बढ़ चढ़ कर बोली लगाई। आॅक्शन हाउस के मुताबिक 'बर्तानिया के रिहायशी (जिनका नाम जाहिर नहीं किया गया) ने कीमत की 12 अशारीया पाँच फीसद प्रीमीयम के तौर पर अदा की। बर्तानिया और दुनिया-भर में लेडी डायना के चाहने वालों ने 31 अगस्त को उनकी 25 वीं बरसी मनाई जो 1997 में पैरिस में एक ट्रैफिक हादिसे का शिकार हो गई थीं। आरएस गाड़ी बुनियादी तौर पर सफेद रंग में बनाई जाती है हालांकि डायना ने पसंद से काला रंग मुंतखब किया था। इस गाड़ी में कंपनी ने उनके लिए सिक्योंरिटी के कुछ मखसूस फीचर्ज भी शामिल किए थे। ये गाड़ी सिर्फ 25 हजार मील ही चली थी। गुजिश्ता साल भी डायना के इस्तेमाल में रहने वाली गाड़ी नीलाम की गई थी, वो भी फोर्ड एस्कार्ट थी और उसे 52 हजार पाउंड (61 हजार एक सौ डालर) में खरीदा गया था।
