Top News

महाराष्ट्र : एक महीने में 48 किसानों ने की खुदकुशी


मुंबई : आईएनएस, इंडिया 

महाराष्ट्र के यावतमाल में सिर्फ अगस्त के महीने में 48 किसानों ने खुदकुशी की है। जिÞला मजिस्ट्रेट ने एक कमेटी तशकील दी है। उन्होंने खुद भी इस अलमनाक मौत के आदाद-ओ-शुमार पेश किए हैं। आदाद-ओ-शुमार के मुताबिक इस साल सितंबर तक खुदकुशी के कुल 205 मुआमले सामने आए हैं, जो रियास्ती हुकूमत के काम करने के अंदाज पर भी सवाल उठा रहे हैं। जिÞला कलेक्टर ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं। सरकारी प्रोग्राम के एक हिस्से के तौर पर, सरकारी अहलकार 13-14 सितंबर को उनके साथ एक दिन गुजारेंगे ताकि उनके मसाइल को जान सकें और उन्हें सरकारी स्कीमों और फवाइद से आगाह कर सकें। इसी दौरान एक मुकामी किसान ने बताया कि उन पर तकरीब 12 लाख रुपय का कर्ज़ था, हमारी फसल शदीद बारिशों की वजह से तबाह हो गई। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे वालिद खुदकुशी कर लेंगे लेकिन उन्होंने खामोशी से खेत में जाकर ऐसा कर दिया। इंतिजामीया से हमें कोई मदद नहीं मिली। बीडीओ या कलेक्टर समेत कोई भी यहां नहीं आया। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने