Top News

विधायक वोरा की पहल पर स्वास्थ्य सेवाओं में आई तेजी


2.5 करोड़ से बनेगा 10 ‘हमर क्लिनिक
’ 

दुर्ग । शहर में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। विधायक अरुण वोरा की पहल पर 10 स्थानों पर ‘हमर क्लीनिक’ (अरबन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (यूपीएचसी) का संचालन किया जा रहा है। इन क्लीनिकों को अपग्रेड और निर्माण करने पर 25-25 लाख रुपए खर्च जाए जाएंगे। यहां बुखार, डायरिया सहित सामान्य रोगों के मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बीपी, शुगर की जांच के बाद मरीजों को परामर्श व दवाइयां भी दी जाएगी।

विधायक वोरा ने शुक्रवार को बोरसी स्थित नगर निगम के जोन कार्यालय में संचालित हमर क्लीनिक का निरीक्षण किया और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने  बताया कि शहर में बोरसी भाटा, गुरु घासीदास वार्ड, सतनाम भवन कातुलबोड, तितुरडीह, पुलगांव, पोलसाय पारा, मरार पारा, शांतिनगर उरला, करहीडीह और शंकर नगर मोहल्लों में ‘हमर क्लीनिक’ का संचालन किया जा रहा है जिन्हें 25-25 लाख रुपए की लागत से अपग्रेड किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि पोटिया में 75 लाख रुपए की लागत से पोटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा चुका है। अब पटरीपार में धमधा नाका स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में संचालित अरबन प्राइमरी हेल्थ सेंटर के लिए 75 लाख की लागत से नए भवन का निर्माण होगा। इसी तरह बघेरा के अरबन प्राइमरी हेल्थ सेंटर में 17 लाख की लागत से ओपीडी कांप्लेक्स का निर्माण सितंबर तक पूरा हो जाएगा।    

सीएमएचओ डॉ जेपी मेश्राम ने बताया कि दस स्थानों पर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हमर क्लीनिक (यूपीएचसी) का संचालन किया जा रहा है। जिन्हें अब अपग्रेड किया जाएगा। फिलहाल यहां एएनएम को पदस्थ किया गया था। अब स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करते हुए डॉक्टर व अन्य स्टाफ को पदस्थ किया जा रहा है। मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। विधायक वोरा के निरीक्षण के दौरान एल्डरमैन राजेश शर्मा, पार्षद अलताफ अहमद आदि उपस्थित थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने