लखनऊ : उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुकीम मजलिस उलमाए हिंद के एक आलम ने बीजेपी के मुअत्तल एमएलए राजा सिंह की तरफ से पैगंबर इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के खिलाफ किए गए रिमार्कस की मुजम्मत करते हुए मर्कज से मौजूदा कानून को मजीद सख़्त बनाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि हुकूमत को इश्तिआल अंगेज कार्यवाहीयों और तकारीर को रोकना चाहिए, जिससे मजहबी जजबात मजरूह होते हैं और उनकी तौहीन होती है। मजलिस उलमाए हिंद के जनरल सेक्रेटरी इमाम जुमा मौलाना सैय्यद कलबे जव्वाद नकवी ने तौहीन मजहब के मुआमले में सख़्त कार्रवाई का मुतालिबा करते हुए हुकूमत से मजहबी रवादारी बरकरार रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ शरपसंद अनासिर चाहते हैं कि हिन्दोस्तान की जमहूरी इकदार और मजहबी रवादारी को तबाह किया जाए। ऐसे लोग हर जगह मौजूद हैं और मजहबी जजबात को भड़का कर मुल्क के इत्तिहाद को नुक़्सान पहुंचाना चाहते हैं।
मौलाना सैय्यद जव्वाद नकवी ने कहा कि उनका काम सियासी फायदे के लिए है। अगर हुकूमत तौहीन मजहब की कार्यवाहीयों को रोकने के लिए मौजूदा कानून को मजीद सख़्त नहीं करती है तो इससे मुल्क को तवील मुद्दत में नुक़्सान पहुँचेगा।