नगर निगम के सहयोग से छत्तीसगढ़ मंच के कलाकारों ने शहरवासियों में भरा देशभक्ति का जज्बा
नई तहरीक : दुर्ग
नगर निगम के सहयोग से छत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुराना बस स्टैंड में आयोजित देशभक्ति गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों...’ कार्यक्रम ने शहरवासियों में देशभक्ति का जज्बे से सराबोर कर दिया। गीत-संगीत की प्रस्तुति के दौरान हालांकि रिमिाम फुहारें पड़ने लगी थीं, इसके बावजूद कार्यक्रम में लोगों ने अपनी उपस्थिति बनाए रखी। मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल थे। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने संगीतमयी आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ मंच की न सिर्फ सराहना की बल्कि ‘मेरे देश प्रेमियों, आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों..’ प्रस्तुत कर माहौल को रोमांच से भर दिया। विशेष अतिथि के रूप में पार्षद हामिद खोखर, एल्डरमैन राजेश शर्मा, पार्षद मनदीप सिंग भाटिया, विवेक मिश्रा, पत्रकार सईद खान, पूर्व पार्षद फतेह सिंग भाटिया, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, आरएल श्रीवास्तव मौजूद थे।
कृष्णा अग्रवाल व तुलसी सोनी के संचालन में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका पूर्वा श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ गायक जानकी रमैया, शहर के सर्वश्रेष्ठ गायक हरीश सोनी, यूनुस चौहान, त्रिलोक सोनी, तुलसी सोनी, हीरा मानिकपुरी, गिरीश दीवान, प्रणव सोनी, प्रियश श्रीवास्तव, नन्ही गायिका श्रीजा दलाल, अन्वेषा गुप्ता व संजय दुबे ने ऐ मेरे वतन के लोगों..., ऐ मालिक तेरे बंदे हम..., कर चले हम फिदा..., गा लो मुस्कुरा लो..., मेरे देश की धरती..., देखो वीर जवानों..., ऐसा देश है मेरा..., अब के बरस तुझे..., ए मेरे प्यारे वतन..., मेरे देश प्रेमियों..., संदेशे आते हैं..., जहां डाल-डाल पर..., मेरा देश मेरा मुल्क..., कसमे, वादे, प्यार वफा के... और होठों पर सच्चाई रहती है...’ सहित अन्य देश भक्ति एवं फिल्मी गीतों की प्रस्तुति प्रस्तुति देकर लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत कर दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रीति श्रीवास्तव, नीलम सोनी, सोनिया दलाल, भावनी अग्रवाल, अबरार पुवार, यशवंत श्रीवास्तव, विशाल पुरोहित, जाकिर भाई, पूनमचंद पुरोहित, गुलाब चौहान, बाबू भाई, गणेश चंदनानी सहित बड़ी तादाद में संगीत प्रेमी मौजूद थे। आभार प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।