हांडी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत हुए
नई तहरीक : दुर्ग
यादव संघ मित्र कल्याण मंडल द्वारा शहीद चौक में मक्खन-हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का यह 16 वां वर्ष था। विजेता गोपिका मित्र मंडल समिति बैगापारा को प्रथम पुरस्कार 5000 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा ने यादव समाज के गहिरा गुरु राजेश यादव की मांग पर यादवी पारम्परिक वाद्य यंत्र के लिए 1 लाख रुपए व आरएन वर्मा ने प्रतिवर्ष मक्खन-हांडी फोड प्रतियोगिता के लिए मुख्यमंत्री से 1 लाख रुपए दिलाने का वादा किया। इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी, नवीन पटेल, ज्ञानेश दुबे, रतन यादव, संस्था अध्यक्ष कमलेश यादव, उपाध्यक्ष हर्ष हिंद यादव, सचिव राकेश यादव, महामंत्री बृजेश यादव, गोणवान गणतंत्र के जिला अध्यक्ष शंकर ठाकुर व जीवन पटेल सहित गणमान्य नागरिक व समाज के लोग मौजूद थे।