नए तालीमी साल पर तलबा के लिए नई हिदायात
दुबई : आईएनएस, इंडिया
मुत्तहदा अरब अमीरात में नए तालीमी साल 2022-2023 के हवाले से कोरोना वबा से मुताल्लिक नई हिदायात जारी की गई हैं। अल अमीरातुल यौम के मुताबिक वजारात-ए-तलीम (शिक्षा विभाग) के तर्जुमान (प्रवक्ता) हिजाअ अल मंसूरी ने कहा कि नए तालीमी साल के हवाले से तालीमी इदारों में नया प्रोटोकोल नाफिज होगा।
जिसके मुताबिक बारह बरस और उससे ज्यादा उम्र के तलबा व तालीमी व इंतिजामी अमले को पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पेश करना होगी। तालीमी साल के पहले दिन से 96 घंटे के अंदर उसका नमूना लिया गया हो। उसके बाद तलबा से पीसीआर टेस्ट तलब किया जाएगा। वजारात-ए-तलीम ने तालीमी इदारों में तलबा पर मास्क की पाबंदी बरकरार रखी है जबकि स्कूलों और बसों में समाजी फासले की पाबंदी मंसूख की है। तलबा और अमले का टेंप्रेचर भी चेक नहीं किया जाएगा। वजारत ने ये पाबंदी बरकरार रखी है कि जो तालिबे इल्म या अमला अपना टेंप्रेचर बढ़ा हुआ महसूस करे, वो तालीमी इदारे का रुख ना करे। उसके लिए बीमारी की छुट्टी लेनी होगी। वजारात-ए-तलीम ने कोरोना वाइरस के शिकार तलबा और अमले को आॅनलाइन तालीम और डयूटी की सहूलत बरकरार रखी है। ऐसे तलबा और मुलाजमीन को भी ये सहूलत मुहय्या होगी जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही हो। वजारात-ए-तलीम का कहना है कि कोरोना टेस्ट सिर्फ इस सूरत में लिया जाएगा जबकि उसकी अलामतें नजर आ रही हो। अमीरात ने तमाम तलबा को स्कूलों में हाजिर होने की इजाजत दी है। ये इजाजत उन तलबा को भी होगी जिन्होंने किसी वजह से वैक्सीनेशन नहीं कराया हो। अल मंसूरी ने कहा, आइन्दा हफ़्ते से नया तालीमी साल शुरू हो रहा है। 10 लाख से ज्यादा तलबा और 65 हजार अफराद पर मुश्तमिल तालीमी अमला नए तालीमी साल का हिस्सा होंगे।
