Top News

दुनिया के महफूज तरीन 10 में से पांच शहर अमीरात के

File Photo
दुनिया के महफूज तरीन शहरों में अमीरात की ही अल फजीरा रियासत पहले नंबर पर
  

दुबई : इकतिसादी (आर्थिक), समाजी और सलामती शोबों में बेहतरीन कारकर्दगी की बुनियाद पर दर्जाबन्दी करने वाली बैन-उल-अकवामी स्पेशल वेबसाइट ने कहा है कि मुत्तहदा अरब अमीरात के 5 शहर दुनिया के 10 महफूज तरीन शहरों में शामिल हैं। 

मुत्तहदा अरब अमीरात के सरकारी खबररसां इदारे के मुताबिक मुत्तहदा अरब अमीरात, अमन-ओ-अमान (चैन और सुकून) और मेअयार-ए-जिÞंदगी (लाईफ स्टाईल) के हवाले से आलमी रिपोर्टों और ग्राफ में पहली पोजीशन रिकार्ड करा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अमीरात की अल फजीरा रियासत दुनिया के महफूज तरीन शहरों में सर-ए-फहरिस्त है। अबूधाबी दूसरे, अजमान सातवें, शारजाह 8 वें और दुबई नौवें नंबर पर है। जर्मन इंटरनेशनज फाउंडेशन ने पसंदीदा तरीन ममालिक के हवाले से 2022 के दौरान राय आम्मा (आम राय) का एक जायजा तैयार किया जिसमें शामिल 94 फीसद तारकीन-ए-वतन (अप्रवासी) ने कहा कि अमीरात उनकी नजर में महफूज तरीन मुल्क है। 

इसकी एहमीयत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महफूज तरीन मुल्क के हवाले से अब तक राय आम्मा के जितने भी जायजे रिकार्ड पर आए हैं, उनमें ज्यादा से ज्यादा 81 फीसद तारकीन-ए-वतन ने किसी एक मुल्क को महफूज तरीन करार दिया था। बैनुल अकवामी मुसाबकत (अंतरराष्टÑीय प्रतिस्पर्धा) के हवाले से भी मुत्तहदा अरब अमीरात समाजी अमन-ओ-इस्तिहकाम (समाजिक शांति और स्थिरता) से मुताल्लिक कई बैनुल अकवामी (अंतरराष्टÑीय) ग्राफ में सर-ए-फहरिस्त आ चुका है। इंटरनेशनल इंस्टीटियूट फार मैनेजमेंट डेवलपमेंट 2021 ने बैनुल अकवामी मुसाबकत के हवाले से सालाना जायजे में अमीरात क्विज इन्फार्मेशन सिक्योरिटी ग्राफ में पूरी दुनिया में पहली पोजीशन दी है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने