Top News

राजीव के जन्मदिवस पर छात्र-छात्राओं को बांटी पाठ्य सामग्री


नई तहरीक : दुर्ग

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 78 वें जन्म दिवस पर प्राथमिक पाठशाला कसारीडीह के छात्र-छात्राओं को वेयर हाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष व विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा, एमआईसी के स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, वित्त प्रभारी दीपक साहू, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, राजेश शर्मा, पार्षद प्रकाश जोशी, सुमीत वोरा, दक्षिण ब्लॉक प्रवक्ता डॉ. भूपेंद्र वर्मा, निकिता मिलिंद, शमीम अहमद, विकास यादव, सतीश पांडे, केडी देवांगन, आरिफ रजा, कमलेश नागरची, अमोल जैन, सतीश पाटनी, बाबा खान, बिंदु राजपूत, मंजू सोनी, चंद्रमोहन गभने, रफीक खान एवं प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थीं। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने