Top News

फीफा वर्ल्ड कप, सऊदी अरब ने वीजों के इजरा का किया ऐलान

दो महीना सउदीया के शहरों में आ-जा सकेंगे
वीजा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी
20 नवंबर से शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए अब तक 25 लाख टिकटें बिक चुकी

File Photo

रियाद : आईएनएस, इंडिया 

सऊदी वजारत-ए-खारजा ने ऐलान किया है कि कतर वर्ल्ड कप के लिए वीजों का इजरा (विमोचन) किया जाएगा। सऊदी वीजा हर उस शख़्स को जारी किया जा सकेगा, जिसके पास वर्ल्ड कप की टिकट होगी। वीजा रखने वालों को वर्ल्ड कप शुरू होने से दस दिन पहले से ममलकत सऊदीया (सउदीया मुल्कों) में दाखिल होने की इजाजत होगी। 

इस खुसूसी वीजे के इजरा की बुनियाद पर 60 दिन तक सऊदी अरब में कयाम की इजाजत होगी। इस अर्से के दौरान वो बार-बार सऊदीया में दाखिल हो सकेंगे और सऊदीया से बाहर जा सकेंगे। अलबत्ता वीजा की दरखास्त देने वाले के लिए लाजिम होगा कि वो अपने साथ सेहतमंदी का तिब्बी (मेडिकल) सर्टीफिकेट दिखाएंगे, सिर्फ उसी सूरत में उन्हें वीजा मिल सकेगा। वाजेह रहे कि कतर वर्ल्ड कप का इनइकाद 20 नवंबर को होगा। फीफा ने इस सिलसिले में ऐलान किया है कि अब तक तकरीबन पच्चीस लाख टिकटें दुनियाभर के तमाशाई (दर्शक) खरीद चुके हैं। वर्ल्ड कप के दौरान कतर, मुत्तहदा अरब अमीरात और रिहायश के हुसूल के लिए कोशां हैं। मुश्किलात के सबब तमाशाई करीबी और हमसाया (पड़ोसी) मुल्कों में भी होटलों में कमरों की बुकिंग के लिए कोशिश कर रहे हैं। तमाशाइयों के लिए इसी जरूरत के तहत शटल फ्लाइट्स का भी एहतिमाम किया जा रहा है। ताहम मुताल्लिका हुक्काम ने ईरान के साथ इस सिलसिले में की गई तमाम डील खत्म कर दी हैं। ईरान ने इन तमाशाइयों को अपने जजीरा कश में ठहराना था। इधर तमाशाईयों के लिए रिवायती सहराई रिहायश गाहों का भी एहतिमाम किया जा रहा है


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने