Top News

विधायक वोरा ने केक कटवाकर किया कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता आयुषी का सम्मान


केबीसी में 50 लाख जीतने वाले प्राध्यापक को भी दी बधाई

नई तहरीक : दुर्ग

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडमिंटन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली शहर की बेटी आयुषी कश्यप के जन्मदिन पर कन्या महाविद्यालय पहुंच कर आयुषी से केक कटवाकर उसे सम्मानित किया। साथ ही कालेज के प्राध्यापक डीसी अग्रवाल को कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिभागी के रूप में हॉट सीट तक पहुंचने एवं 50 लाख रुपए जीतने के लिए बधाई दी। 

विधायक वोरा ने आयुषी की तारीफ करते हुए कहा कि बेटियां बेटों से किसी मामले में कम नहीं होती, आयुषी ने पदक हासिल कर यह साबित कर दिखाया है। उन्होंने कहा, देश की बेटियों ने इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हाकी खिलाड़ी सबा अंजुम के बाद आयुषी ने पदक जीत कर इस बात का संदेश दिया है कि शहर में खेल प्रतिभाएं हैं जिन्हें सही मंच एवं कोचिंग की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ मैदान की घोषणा की है, जल्द ही बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तैराकी आदि खेलों के भी राष्ट्रीय स्तर की इंडोर, आउटडोर खेल सुविधाएं एवं अभ्यास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे। कालेज की छात्राओं ने वोरा से परिसर में खेल मैदान विकसित करने की मांग की जिसपर उन्होंने जल्द ही उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में जारी माटी मूर्ति कला का अवलोकन किया जिसके अंतर्गत मिट्टी से भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने इसे पर्यावरण के लिए सुरक्षित बताया। 

केबीसी में 50 लाख जीतने वाले प्राध्यापक डीसी अग्रवाल को भी उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी हामिद खोखर, भोला महोबिया, दीपक साहू, जनभागीदारी अध्यक्ष प्रीति मिश्रा, सदस्य कमल नारायण रूंगटा, एल्डरमैन राजेश शर्मा, गोलू गुप्ता, प्राचार्य सुशील द्विवेदी उपस्थित थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने