Top News

रण कौशल में महारत हासिल कर रहे रेजीमेंट इकाई के बच्चे

वन सीजीआर एंड वी रेजीमेंट सर्टिफिकेट वितरण समारोह

नई तहरीक : दुर्ग

26 अगस्त को 1 सीजीआर एंड वी रेजिमेंट एनसीसी, अंजोरा में सर्टिफिकेट वितरण सेरिमनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉक्टर एनपी दक्षिणकर थे। श्री दक्षिणकर के अलावा निदेशक विस्तार शिक्षा, निदेशक रिसर्च, निदेशक विस्तार, निदेशक इंस्ट्रक्शन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, निदेशक वाइल्डलाइफ, फाइनेंस आॅफिसर व निदेशक चिकित्सा विशेष रूप से मौजूद थे। 

कार्यक्रम की शुरूआत कर्नल तुषार उपासनी, कमान अधिकारी 1 सीजीआर एंड वी रेजिमेंट एनसीसी द्वारा मुख्य अतिथि डा. दक्षिणकर को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनके स्वागत से हुई। कमान अधिकारी श्री उपासनी ने स्वागत भाषण में 1 सीजीआर एंड वी रेजिमेंट की सतत जवाबदारी, कैडेट्स की ट्रेनिंग, वेटनरी कॉलेज के स्टूडेंट्स को घुड़सवारी एवं घोड़े के रखरखाव के अलावा स्वयं की कड़ी मेहनत, समय की पाबंदी और काम को रूचिपूर्ण तरीके किए जाने पर चर्चा की। उन्होंने  कहा, यह यूनिट बच्चों को वेलफेयर के साथ देश की सुरक्षा सर्वाेपरि रखने की नसीहत करती है। विगत 5 वर्षों के दौरानक एनसीसी यूनिट में इंटर्नशिप ट्रेनिंग, घोड़े और उनकी बीमारियां, रखरखाव की पूर्ण जानकारी सहित घोड़े के अस्तबल की विभिन्न क्रियाएं एवं घोड़ों की चिकित्सा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के शेड्यूल से सभी को अवगत कराया। मुख्य अतिथि डा. दक्षिणकर द्वारा इंटर्नशिप प्रशिक्षणार्थियों को  सर्टिफिकेट वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि डा. दक्षिणकर ने अपने वक्तव्य में 1 सीजीआर एन वी रेजिमेंट के क्रियाकलाप, बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने की उनकी भूमिका के लिए दिए जा रहे योगदान को सराहा। साथ ही ट्रेनिंग कोर्स कारिकुलम की तारीफ करते हुए उन्होंने घोड़े से संबंधित जानकारी को सराहते हुए भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रेजिमेंट एवं कमान अधिकारी के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया एवं बच्चों के लिए उनके ट्रेनिंग प्रोग्राम को इसी तरह जारी रखने पर बल दिया। आभार प्रदर्शन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार गड़पायले ने किया। कार्यक्रम में रेजिमेंट के जेसीओ दिनेश यादव, राइडर सुजीत नायक, दफेदार फेरियर शक्तिमान, एनी वेट कमरुज्जमा सहित अन्य कर्मचारी एवं अस्तबल के कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने