दुर्ग। युवा मुस्लिम संगठन की जानबि से गुजिश्ता 38 दिनों से काबुली लंगर (नेकी के खाना) तकसीम किया जा रहा है। बरोजे जुमा लंगर तकसीम करने के दौरान हजरत सैयद नैयर अशरफ, अशरफी अल जिलानी किछौछा शरीफ (यूपी) की शहर आमद हुई। बाद नमाज मग्रिब हजरत बाबा अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में फतेहा ख्वानी का एहतेमाम किया गया जहां हजरत ने कौम-ओ-मिल्लत की खुशहाली के अलावा युवा मुस्लिम संगठन के जरिये किए जा रहे नेक कामों में खैर-आ-बरकत व नौजवानों की ताकत व तंदरुस्ती के खुसूसी तौर पर दुआएं की। लंगर की तकसीम के बाद हजरत मौलाना के हाथों सबील-ए-हुसैन तकसीम कराया गया।
दुर्ग। युवा मुस्लिम संगठन की जानबि से गुजिश्ता 38 दिनों से काबुली लंगर (नेकी के खाना) तकसीम किया जा रहा है। बरोजे जुमा लंगर तकसीम करने के दौरान हजरत सैयद नैयर अशरफ, अशरफी अल जिलानी किछौछा शरीफ (यूपी) की शहर आमद हुई। बाद नमाज मग्रिब हजरत बाबा अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में फतेहा ख्वानी का एहतेमाम किया गया जहां हजरत ने कौम-ओ-मिल्लत की खुशहाली के अलावा युवा मुस्लिम संगठन के जरिये किए जा रहे नेक कामों में खैर-आ-बरकत व नौजवानों की ताकत व तंदरुस्ती के खुसूसी तौर पर दुआएं की। लंगर की तकसीम के बाद हजरत मौलाना के हाथों सबील-ए-हुसैन तकसीम कराया गया।