Top News

आतिशजदगी से तबाह चर्च की बहाली के लिए फुटबॉलर मुहम्मद ने डेढ़ लाख डालर दिए


काहिरा :
मिस्री, इंग्लिश फुटबाल स्टार मिस्री कौमी टीम के कप्तान और लीवरपूल के स्टार मुहम्मद सलाह ने अबूसीफेन चर्च की ताअमीर-ए-नौ (नव निर्माण) के लिए 3 मिलियन मिस्री पाउंड, जो कि 156,000 डालर के बराबर हंै, की रकम अतीया (दान) की है। इस चर्च में इतवार के रोज आतिशजदगी और भगदड़ मचने से 41 अफराद हलाक और चालीस से जाइद जखमी हो गए थे। अमरीकी खेलों की खबरों की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक चर्च में हादिसे के फौरन बाद टवीटर पर एक ताजियती पैगाम (शोक संदेश) भेजा गया था। यही खबर बर्तानवी अखबार ने भी शाइआ की थी और इसके जरीये आग लगने के बाद मुहम्मद सलाह के इकदाम पर रोशनी डाली थी और कहा था कि लीवरपूल के मशहूर स्ट्राईकर खैराती कामों के लिए कोई अजनबी नहीं। वो मिस्र और इंगलैंड में इस तरह की फलाही सरगर्मियों में पहले भी हिस्सा ले चुके हैं। बर्तानवी अखबार संडे टाईम्स ने खैराती इदारे की 2022 की फेहरिस्त में सलाह को बर्तानिया का आठवां सबसे ज्यादा फय्याज शख़्स करार दिया था। उनके अतयात का तखमीना 2.5 मिलियन पाउंड लगाया गया, जो कि उनकी तखमीनाशूदा दौलत का 6 फीसद 41 मिलियन से ज्यादा है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने