Top News

इराक में एक शीया मजार पर मिट्टी का ढेर गिरने से 8 अफराद जां बाहक

बगदाद : आईएनएस, इंडिया 

पीर की रात इराकी इमदादी टीमों ने मुल्क के वस्त (मध्य) में वाके एक शीया मजार पर मिट्टी का तोदाह गिर गया जिसके नतीजे में 8 अफराद जां बहक हो गए। बाकी मुतास्सिरीन को मजार से निकालने का काम मुकम्मल कर लिया गया है। रेस्क्यू आॅप्रेशन 60 घंटे से जाइद वक़्त तक जारी रहने के बाद रात को इमदादी टीमों ने एक खातून की लाश निकाली। ये इस हादिसे में फौत होने वाली आखिरी खातून थीं। हादसा हफ़्ते के रोज वसती इराक के शहर कर्बला के जुनूब में इमाम अली मजार में पेश आया। 

सिवल डीफेंस ने बयान के मुताबिक मलबे तले दबे शहरियों को बचाने का काम पूरा हो गया है। बयान में कहा गया है कि सिविल डीफेंस की टीमों ने सर्च आॅप्रेशन के आगाज के पहले 3 बच्चों को बचा लिया था जबकि बाकी आॅप्रेशन साठ घंटे तक जारी रहा। हादसे के नतीजे में एक बच्चे सहित पाँच खवातीन और दो मर्दों की मौत की तसदीक हुई है। सिविल डीफेंस में डायरेक्टर इन्फार्मेशन अबदुर्रहमान के मुताबिक पीर की सुबह सिविल डीफेंस को एक औरत और एक मर्द की दो लाशें मिली थीं, जबकि रेस्क्यू टीमों को इतवार को बाकी पाँच लाशें मिली थीं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने