Top News

मुल्ला रमूजी : शख़्सियत और खिदमात



- एमडब्ल्यू अंसारी : (आईपीएस, रिटा.डीजीपी) 

मुल्ला रमूजी, जिनका असल नाम मोहम्मद सिद्दीक था। 18 जुलाई सन 1896 में रियासत भोपाल भारत में पैदा हुए। खानदानी सिलसिले से सैय्यद अफ़्गानी थे। इबतिदा में हाफिज-ए-कुरआन हुए। फिर चंद मुकामी मदारिस में तालीम के बाद उन्होंने दारुल उलूम नदवतुल उलमा से तालीम हासिल की। बाद में दारुल उलूम अल हयात कानपूर से एजाजी सनद फजीलत हासिल की। मुल्ला रमूजी की मादरी जबान पश्तो थी। गुलाबी उर्दू के मूजिद (आविष्कारक) होने के अलावा आपकी वजह से शहर भोपाल ने अदबी दुनिया में अपनी शनाख़्त कायम की। 

मुल्ला रमूजी की मादरी जबान पश्तो होने के बावजूद उन्होंने उर्दू में अपना मखसूस जरीफाना उस्लूब (विशिष्ट सुरुचिपूर्ण शैली) ईजाद की जो आगे चलकर 'गुलाबी उर्दू' के नाम से मशहूर-ओ-मकबूल हुआ। दार-उल-उलूम नदवतुल उलमा के फारिग-उत-तहसील (स्नातक) मुल्ला रमूजी साहिबे कलम (लेखक) होने के साथ-साथ गजब के मुकर्रर और आतिश बयान खतीब भी थे। उनकी तीस (30) के करीब किताबें शाइआ हो चुकी हैं। 'मुल्ला रमूजी’ संस्कृति भवन (बाणगंगा रोड, भोपाल)' उर्दू अकेडमी की जानिब से उनकी याद में कायमकरदा इमारत है।

एक खुसूसी शगुफ़्ता मुकद्दमा और 8 दिलचस्प मजामीन पर मुश्तमिल मुल्ला रमूजी की ये काबिल मुताला यादगार किताब 'लाठी और भैंस' तामीर न्यूज के जरिये पीडीएफ फाईल (सफहात 115) की शक्ल में पेश-ए-खिदमत है। मुल्ला रमूजी अपनी इस किताब के मुकद्दमा में लिखते हैं:

वाजेह हो कि इस किताब का नाम 'लाठी और भैंस' है और ये इस्तिलाह खुसूसीयत से जबर (जबरदस्ती) और सियासी मवाके के एतबार से मुस्तामल (उपयोग) है। लेकिन इस किताब को सियासत से ताल्लुक ना होने पर जो ये नाम दिया गया है तो इसलिए कि भैंस के किस्से वाली किताब का नाम 'अबदुल्लाह खां' या 'मुसम्मात रहीमन' भी नहीं रखा जा सकता था, और सिर्फ 'भैंस' या 'भैंस नामा' नाम रखने को मेरा जौक पसंद नहीं करता था, इसलिए महिज नाम को कदरे शाइस्ता बनाने के लिए ये नाम रखा कि सनद हो और वक़्त-ए-जरूरत मुझ मुल्ला रमूजी के काम आए। 

मुल्ला रमूजी 10 जनवरी 1952 को इस फानी दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अल विदा कह गए। अदबी दुनिया उनकी कमी को हमेशा महसूस करेंगे।

- बेनजीर अंसार एजूकेशनल एंड सोशल वेल्फेयर सोसाइटी

अहमदाबाद पैलेस रोड, भोपाल 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने