मोहम्मद हासम अली : अजमेर
मोहर्रम कन्वीनर, पंचायत अन्दर कोटियांन के एसएम अकबर के मुताबिक चांद की एक तारिख से हर रोज हताई अंदर कोट में मर्सिया होगा जो चांद की 8 तारीख तक जारी रहेगा। मोहर्रम की 2 और 7 तारीख को अन्दर कोट पंचायत की जानिब से दोपहर 3 बजे अलम का जुलुस निकाला जाएगा जो लंगर खाना, निजाम गेट, कमानी गेट, तिरपोलिया गेट होते हुए शाम सात बजे अन्दर कोट पंचायत हताई चौक पहुंचेगा जहां नियाज दिलाई जाएगी। रात को हताई अंदर कोट पर मुशायरे का एहतेमाम किया गया है।
हाय दोस्त 9 को
मोहर्रम की 9 तारीख की रात 9 बजे छोटा हाय दोस्त खेला जाएगा और डोले शरीफ की सवारी निकाली जाएगी। इसी तरह मोहर्रम की 10 तारीख को बड़ा प्रोग्राम हाय दोस्त खेला जाएगा जो दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर ढाई दिन के झोपड़े से तिरपोलिया गेट तक जाकर वहां से वापस हताई अंदर कोट होते हुए कटान बावड़ी, बड़ बड़बाऊ तालाब होते हुए शाम पांच बजे आमा बावड़ी पहुंचेगा। जिसके बाद आमा बावड़ी पर डोले शरीफ को ठंडा किया जाएगा।