Top News

खुतबा-ए-हज दुनियाभर के इन्सानों के लिए इस्लाम का इन्सानियत नवाज पैगाम होता है


इमसाल खुतबा हज राबिता आलिम इस्लामी के सेक्रेटरी जनरल ने दिया

रियाज : आईएनएस, इंडिया 

इस साल मैदाने अर्फात मस्जिद नमरा से हज का खुतबा राबिता आलिम इस्लामी के सेक्रेटरी जनरल और दानिश्वर शेख डाक्टर मुहम्मद बिन अब्दुल करीम अल एसी ने दिया। ऐवान-ए-शाही ने हज का खुतबा देने के लिए राबिता आलिम इस्लामी के सेक्रेटरी जनरल के नाम की मंजूरी दी थी। हज का खुतबा मुसलमानाने आलम के साथ दुनियाभर के इन्सानों के लिए इस्लाम का इन्सानियत नवाज पैगाम होता है। इस हवाले से डाक्टर मुहम्मद बिन अब्दुल करीम इलएसी ने आलमी मुआशरे को दरपेश मसाइल के इस्लामी हल के पैगामात की सूरत में पेश किया। राबिता आलिम इस्लामी की वेबसाइट के मुताबिक शेख डाक्टर मुहम्मद बिन अब्दुल करीम इलएसी 12 अगस्त 2016 को सेक्रेटरी जनरल तायिनात किए गए थे। वो इस्लामी फिक़्ह के तकाबुली मुताले में ग्रैजूएशन हैं और आईनी कानून और जनरल कानून के मुतालआत और तकाबुली अदालती मुतालआत में मास्टर्ज और पीएचडी हैं। इस्लामी फिक़्ह और जदीद कानून पर ममलकत के अंदर और बाहर अहम इलमी-ओ-फिक्री-ओ-तहकीकी इदारों में लैक्चरज देते रहते हैं। राबिता आलिम इस्लामी के सेक्रेटरी जनरल सऊदी अरब, खुसूसन अमरीका और योरपी ममालिक में एमफिल और पीएचडी के मकालात का जबानी इमतिहान लेते हैं। डाक्टर इलएसी मुतअद्दिद किताबों के मुसन्निफ हैं जबकि फिकही, कानूनी-ओ-फिक्री और इन्सानी हुकूक के मौजूआत पर मुदल्लिल इलमी मकालात, मोतबर मजलात में शाइआ करते रहते हैं। डाक्टर इलएसी अदलिया में भी खिदमात अंजाम दे चुके हैं। वो राबिता आलिम इस्लामी के सेक्रेटरी जनरल बनने से कब्ल आला अदालत के सरबराह के ओहदे तक पहुंच चुके थे। मुतअद्दिद ममालिक और आलमी इदारों-ओ-तन्जीमों से ऐवार्डज हासिल किए हुए हैं। मलाईशीया वफाकी रूस, सेनेगाल, श्रीलंका, मिस्र, मुत्तहदा अरब इमारात, पाकिस्तान, बलगराद वगैरा ममालिक से एजाज हासिल किए हुए हैं

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने