Top News

कुरआन फहम कोर्स में एडमिशन जारी, जकात फाउंडेशन में लिए जा रहे फार्म

आनलाईन कुरआन फहम कोर्स के नए सेशन की शुरूआत होने जा रही है 
कुरआन सीखने के ख्वाहिशमंद लोगों के लिए बेहतर मौका
फीस न दे सकने वाले लोगों के लिए मदद की गुंजाईश 


नई दिल्ली ।
जिन्हें थोड़ी बहुत भी अरबी आती है, वे इस कोर्स का फायदा उठा सकते हैं। आनलाईन कुरआन फहम कोर्स में दाखिला लेकर आप बेहतर ढंग से कुरआन को सम­ा सकते हैं। इससे नमाज और तिलावते कुरआन का लुत्फ और बढ़ जाएगा। कुरआन सम­ाने में आसानी होगी और दीन की बातें आप पर अशकार हो जाएंगी। अरबी जबान (कुरआनिक अरबी) ग्रामर के साथ सीखने और कुरआन को सही तलफ़्फुज और मखरज के साथ पढ़ाने के अलावा 40 हदीस, 40 दुआएं मायने और तफसीर के साथ सिखाया जाएगा। 

कोर्स के तहत कुरआन की अरबी जबान ग्रामर के साथ सिखाई जाती है ताकि कलामे इलाही की जबान पर भी मास्टरी हो जाएगी और यह रोजगार का जरिया भी बन सकता है। 18 जुलाई से नए सेशन की शुरुआत हो गर्ई है। रजिस्ट्रेशन अब भी जारी है। एडमिशन और दीगर मालूमात के लिए 8368906166 (जुलैखा) नंबर पर राब्ता करें। 

जकात फाउंडेशन का 8 वां स्कॉलरशिप प्रोग्राम 

छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की जानिब से आठवां स्कालरशिप प्रोग्राम साल 2022-23 के लिए तुलबा के वजीफे के लिए 20 जुलाई से फार्म की तकसीम शुरू हो गई है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के हर उस तुलबा को जो पैसों की तंगी की वजह से अपनी तालीम पूरी नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें फाउंडेशन की जानिब से माली मदद दी जाएगी। फार्म 3 अगस्त तक दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक फाउंडेशन के दफ्तर ‘छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन, नाजों विला, नगर निगम के पीछे, छोटापारा, रायपुर’ (मोबाईल 6266681551) से हासिल किए जा सकते हैं। तफ्सीली मालूमात के लिए इसके अलावा अकील भाई 8982377777, ताहिर भाई 9926113999, भिलाई इमरान भाई 9425234149, दुर्ग रियाज भाई 9424104400, बिलासपुर आरिश भाई 9826578680, सलमान भाई 9827152422, अम्बिकापुर आफताब भाई  9926072672, कोरबा इमरान भाई 9827913936 और धमतरी के असलम भाई 9425504664 से राब्ता किया जा सकता है। फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त है।  तुलबा की वालिदा तलाकशुदा या बेवा होने की सूरत में तुलबा को खुसूसी रियायत दी जाएगी। एक घर के 2 ही बच्चों के लिए फॉर्म दिया जाएगा। किसी भी स्कूल से डायरेक्ट फॉर्म नहीं लिया जाएगा। आखिरी तारीख के बाद किसी भी किस्म की दरख्वास्त कबूल नहीं होगी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने