Top News

नीट की परीक्षा के लिएि एसआईओ ने परीक्षार्थियों के लिए की बेहतर व्यवस्था


भिलाई।
भारतीय युवा मुस्लिम विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक आगेर्नाइजेशन आफ इंडिया (एसआईओ) छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) देने भिलाई, दुर्ग और रायपुर आए परीक्षार्थियों के ठहरने व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की। इसके लिए बाकायदा एसआईओ ने अपने पदाधिकारियों के मोबाईल नंबर जारी किए थे ताकि परीक्षार्थी किसी भी किस्म सहूलत के लिए उनसे संपर्क कर सकें। एसआईओ के इस प्रयास का परीक्षार्थियों को बेहतर लाभ मिला। एसआईओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अन्य जिलो से आने  वाले  परीक्षार्थियों  के लिए भिलाई व रायपुर के स्टूडेंट्स सेंटर, लाइब्रेरी में ठहरने व सेंटर तक पहुंचने में सहयोग की पहल की गई।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने