दुर्ग। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन व छत्तीसगढ़ प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी के निर्देश पर गत दिवस एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में प्रदेशभर से हजारों युवा दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में जारी विरोध प्रदर्शन में जिले से एनएसयूआई के सोनू साहू के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंच विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान मोदी सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर लगातार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को परेशान करने के प्रयास का विरोध किया गया। विरोध में एनएसयूआई के विभिन्न राज्यों से आए कार्यकर्त्ताओं ने दिल्ली में चक्का जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने बर्बरतापूर्वक एनएसयूआई कार्यकतार्ओं को गिरफ्तार कर शाहदरा पुलिस थाना में घंटों बैठाया गया। प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि तानाशाह मोदी सरकार हमें लाख दबाने का प्रयास करें लेकिन हमारे विचारों को कभी नहीं दबा पाएगी। हम ऐसी सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक की लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा कि हमारी नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी की सरकार प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं हो पाएंगी। कांग्रेस पार्टी का हर एक सिपाही उनके खिलाफ लड़ाई लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार सत्य को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। देश की जनता समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में देश में एक ही विकल्प कांग्रेस पार्टी रहेगी। इस दौरान रवि साहू, राज देवांगन, राहुल यादव, अमित सोनी, गोल्डी कोसरे, हरिश देवांगन, दद्दू गंगे, डोमेंद्र नीरज आदि मौजूद थे।
