Top News

मोहर्रम से पहले सभी इंतेजाम की यकीन दहानी करें अहलकार : कलक्टर


मोहर्रम की तैयारियों को लेकर बैठक 

- मोहम्मद हासम अली : अजमेर

जिला कलक्टर अंश दीप ने सभी महकमों को मोहर्रम से पहले सभी तरह की तैयारियां पूरी कर लेने कहा है। पानी, बिजली, सफाई, सड़क, सुरक्षा समेत दीगर इंतेजामात चाकचौबंद कर लेने कहा। उन्होंने कहा कि आयंदा दिनों में जिला लेबल के अहलकारों के साथ इलाके का दौरा कर इंतेजामात का जायजा लिया जाएगा। पुलिस भी 24 घण्टे मुस्तैद रहकर हिफाजती व दीगर इंतेजामात पर नजर रखेगी। 

जिला कलक्टर अंश दीप ने गुजिश्ता दिनों पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट व अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना गर्ग के साथ मोहर्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को कायड़ विश्राम स्थली एवं दरगाह इलाके में सफाई व दीगर सहूलयात यकीनी बनाने की हिदायत दी। चांद रात से ही चौकी धुलाई, ताजिया जुलूस, फरीद बाबा का चिल्ला खुलने, अलम का जुलूस, हाईदौस एवं बयान शहादत जैसी तकारीब में सभी महकमें मुताल्लिका कार्रवाई को पूरी संजीदगी से अमल में लाएं। 

उन्होंने मेला इलाके में इंतेजामी कैंप और कंट्रोल रूम कायम कर इंतेजामात पर नजर रखने की हिदायत दी। अजमेर विकास प्राधिकरण व नगर निगम को सीवर लाइन, सफाई, बेसहारा मवेशियों की रोकथाम, बैरिकेटिंग, सफाई तरक्कीयाती कामों पर रोकथाम की हिदायत दी। दुकान से बाहर भट्टियां व दीगर अशया रखने वालों को समझाइश देने कहा। समझाइश के बाद भी दुकान के बाहर सामान रखकर आवाजाही को मुतास्सिर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा। 

उन्होंने पानी महकमे को मेला इलाके में पानी की मुनासिब सप्लाई यकीनी बनाने कहा। महोर्रम की सभी रस्मों के दौरान दरगाह इलाके में हर रोज दो बार पानी की सप्लाई करने कहा। सभी हैण्डपम्पों की मरम्मत और सभी लीकेज ठीक करने कहा। उन्होंने कहा कि ताजिया का जुलूस गुजरने वाले रास्ते पर लीकेज खत्म करने के लिए अलग दल बनाया जाए। उन्होंने कहा, दरगाह इलके में पूरे प्रेशर से सप्लाई होनी चाहिए। साथ ही जुमे को पानी की ज्यादा सप्लाई की जाए। बिजली, टेलिफोन व केबल के झूलते तारों को सही करें व सप्लाई को सुचारू रखें। टाटा पावर की जानिब से सभी प्रकार के तारों को ऊपर करने कहें। इलाके के दुकानदारों, व्यापारियों से उन्होंने इंतेजामिया की जानिब से बनाई जाने वाली सफेद लाइन से आगे अपनी दुकानों का सामान न रखने कहा। मेडिकल डिपार्टमेंट को मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं फोगिंग करने की हिदायत दी। 

पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने यातायात महकमे ओवरलोड सवारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी। इसके अलावा मेले में भारी वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने कहा। हिफाजती इंतेजामात पुख्ता बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर की जानिब से हुक्काम, पुलिस, दरगाह कमेटी, इंतेजामिया से जुड़ी तंजीमों व मोअत्तबर लोगों की एक कमेटी तशकील की जाएगी। जिसके फैसले सभी पर लागू होंगे। मेले में रोडवेज की जानिब से बसों का मुकम्मल इंतेजाम किया जाएगा। 

बैठक में निगम आयुक्त सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना गर्ग, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त किशोर कुमार, उपखंड अधिकारी महावीर सिंह, जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा, दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष मुनव्वर खान, दरगाह दीवान के डेलीगेट नसीरूद्दीन चिश्ती, अंजुमन सैयदजादगान के सदर सैयद गुलाम किबरीया चिश्ती, सदस्य सैयद इमरान चिश्ती, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष शेख जादाब सुब्हान चिश्ती, सचिव जबरूल हक चिश्ती, पंचायत अंदर कोटियां आॅडिटर श्री एस. एम. अकबर, कार्यवाहक अध्यक्ष मुख्तार बक्श, पार्षद अजहर खान व शाकिर शाह वगैरह मौजूद थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने