दरगाह कमेटी और अंजुमन सैयदजादगान ने मांगी दुआ।
मोहम्मद हासम अली : अजमेर
मुल्क की 15 वीं सदर द्रोपदी मुर्मू की सेहत और मुल्क में अमन के लिए दरगाह ख्वाजा साहब में खुसूसी दुआ की गई। दरगाह कमेटी के अहलकारों व अराकीन के साथ अंजुमन सैयदजादगान के सदर सैयद गुलाम किबरीया चिश्ती की जानिब से दुआ के बाद सैयद मुनव्वर नियाजी की वकालत में ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और फूल पेश किए गए। इस मौके पर दरगाह कमेटी के सदर सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी, नायब सदर मुनव्वर खान, अराकीन सैयद बाबर अशरफ, सफात खान, वसीम राहत अली वगैरह मौजूद थे।