बैंगलौर : कर्नाटक के ईदगाह ग्राउंड में हिंदू तेहवारों की इजाजत के लिए मंगल को हिंदू तन्जीमों ने बंग्लूरू शहर में बंद की काल दी, जो कामयाब होती दिखाई दे रही है। ईदगाह ग्राउंड के एतराफ के इलाकों में कशीदगी की सूरत-ए-हाल है। इलाके के ताजिरों (व्यापारियों) ने बंद की हिमायत (समर्थन) की है। इस मुआमला में उन्होंने अपनी दुकानें और कारोबारी इदारे बंद रखे। इलाके के स्कूलों और कॉलिजों में तातील (छुट्टी) का ऐलान कर दिया गया है। महिकमा पुलिस में 4 एसीपी, 12 पुलिस इन्सपैक्टर, 30 एएसआई, 60 पीएसआई, एएसआई 350 पुलिस कांस्टेबल और कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस के 4 प्लाटून और सिटी आर्म्ड रिजर्व के 3 प्लाटून हैं। हिंदू जन जागृति समिति, विश्व सनातन परिषद, श्री राम सेना, बजरंग दल, हिंदू जागरण समिति समेत तकरीबन 50 तन्जीमों ने बंद की हिमायत की है। रियास्ती वजीर-ए-दाखिला ने कहा है कि उन्होंने बंद के दौरान इलाके में अमन-ओ-अमान की सूरत-ए-हाल को बरकरार रखने की हिदायात दी हैं। बंद के दौरान इजाफी पुलिस फोर्स की सेक्योरिटी दी जाएगी।
बैंगलौर : कर्नाटक के ईदगाह ग्राउंड में हिंदू तेहवारों की इजाजत के लिए मंगल को हिंदू तन्जीमों ने बंग्लूरू शहर में बंद की काल दी, जो कामयाब होती दिखाई दे रही है। ईदगाह ग्राउंड के एतराफ के इलाकों में कशीदगी की सूरत-ए-हाल है। इलाके के ताजिरों (व्यापारियों) ने बंद की हिमायत (समर्थन) की है। इस मुआमला में उन्होंने अपनी दुकानें और कारोबारी इदारे बंद रखे। इलाके के स्कूलों और कॉलिजों में तातील (छुट्टी) का ऐलान कर दिया गया है। महिकमा पुलिस में 4 एसीपी, 12 पुलिस इन्सपैक्टर, 30 एएसआई, 60 पीएसआई, एएसआई 350 पुलिस कांस्टेबल और कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस के 4 प्लाटून और सिटी आर्म्ड रिजर्व के 3 प्लाटून हैं। हिंदू जन जागृति समिति, विश्व सनातन परिषद, श्री राम सेना, बजरंग दल, हिंदू जागरण समिति समेत तकरीबन 50 तन्जीमों ने बंद की हिमायत की है। रियास्ती वजीर-ए-दाखिला ने कहा है कि उन्होंने बंद के दौरान इलाके में अमन-ओ-अमान की सूरत-ए-हाल को बरकरार रखने की हिदायात दी हैं। बंद के दौरान इजाफी पुलिस फोर्स की सेक्योरिटी दी जाएगी।
