Top News

साबिक तेज गेंदबाज शुऐब के शैतान को कंकरी मारने का वीडीयो सोशल मीडीया पर वाइरल


इस्लामाबाद :
रिकार्डसाज साबिक क्रिकेटर शुऐब अखतर के फरीजा हज की अदायगी के दौरान शैतान को कंकरियां मारने की रस्म का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। माईक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टवीटर पर शुऐब अखतर ने लिखा कि ये आप लोगों के लिए है। शैतान की जानिब कंकरीयां फेंकने के हवाले से शुऐब अखतर ने तहरीर किया कि रफ़्तार की पैमाइश तो नहीं की, हाँ लेकिन गुस्सा 100 मेल फी घंटा की रफ़्तार का ही था। हालांकि बाद में शुऐब ने टवीटर से उस पैगाम को हटा दिया। ताहम यही वीडीयो उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मौजूद है। ख़्याल रहे कि जब शुऐब अखतर ने हज की अदायगी के लिए सऊदी अरब में मौजूदगी की इत्तिला सोशल मीडीया पर दी, तो इस पोस्ट के वाइरल होते ही जहां उनके मदाहों (प्रशंसकों) ने उनके लिए नेक खाहिशात का इजहार किया वहीं मेमरज उस वक़्त भी खामोश ना रह सके। एक मेमर ने टवीट किया कि रवां साल तो शैतान को 150 किलोमीटर फी घंटा की रफ़्तार से जाइद से कंकर पड़ने वाले हैं। 


सानिया ने विंबलडन को कहा, अलविदा


विंबलडन:
हिन्दुस्तानी टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने मिक्स्ड डबल्ज सेमीफाइनल में दिफाई चैंपियन नील कपसकी और डीसीरे करोजक के हाथों शिकस्त के बाद विंबलडन को अलविदा कह दिया। 35 साला सानिया मिर्ज़ा ने छ: ग्रैंडस्लैम टाइटल जीते हैं जिनमें तीन मिक्स्ड डबल्ज टाइटल्ज भी शामिल हैं, हालाँकि उन्होंने कभी विंबलडन मिक्स्ड डबल्ज टाइटल नहीं जीता है। उन्होंने 2009 का आॅस्ट्रेलियन ओपन और 2012 का फ्रÞैंच ओपन महेश भूपति के साथ और 2014 का यूएस ओपन ब्राजील के ब्रूनो सवारीज के साथ जीता था। सानिया ने जुमेरात को ट्वीट किया कि हमने जिस चैलेंज और जद्द-ओ-जहद का सामना किया, हमने जो भी काम किया, हमारे लिए ये अहम था। लेकिन इस बार विंबलडन में ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन गुजिश्ता 20 सालों में यहां खेलना और जीत हासिल करना एजाज की बात है। फैसलाकुन सेट में सानिया और पाउच ने अपने हरीफ की सर्विस ब्रेक की लेकिन ज्यादा देर दबाव बरकरार ना रख सकें। पाउच ने 12वें खेल में दो डबल फाल्ट किए। विंबलडन में मिक्स्ड डबल्ज में सानिया की ये बेहतरीन कारकर्दगी है। वो 2011-2013 और 2015 में क्वार्टर फाईनल तक पहुंची थीं। उन्होंने मार्टीना हिंगिस के साथ 2015 में विंबलडन में खवातीन का डबल्ज टाइटल जीता था। छ: बार की ग्रैंडस्लैम फातिह ने इस साल के शुरू में ऐलान किया था कि वो 2022 के सीजन के इखतताम पर रिटायर हो जाएंगी।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने