Top News

निगम प्रशासन की लापरवाही से शहर बदहाल, भाजपा युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन


दुर्ग।
सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन में प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य जीत यादव व रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिलाधीश का शहर की स्थिति प्रति घ्यान आकर्षित कराने ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के जरिये उन्होंने बताया कि वर्तमान में शहर की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। पूरे शहर में पानी की पूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है और ना ही साफ-सफाई की व्यवस्था है। दिन-ब-दिन शहर के सम्पूर्ण क्षेत्र गंदगी से भरते जा रहे हैं। बरसात का मौसम होने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर आ बह रहा है जिससे मलेरिया, पीलिया और डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बढ़ रही है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन को स्थिति से अवगत कराने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। गली-गली में निवास करने वाली जनता त्रस्त हो चुकी है। गलियों में न लाइट जलती हैं और ना ही उसमे लगें कैमरे काम करते हैं। 

हर जगह अव्यवस्था का आलम

उद्यानों में महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है। ऐसी गंभीर परिस्थितियों से शहर की जनता को हर रोज सामना करना पड़ रहा है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर महापौर की है। शहर के प्रमुख मार्गों को खोद दिया गया है जिसके कारण लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने गए महापौर से नगर नहीं सम्हाल रहा है तो दुर्ग में कलेक्टर शासन लागू कर देना ही दुर्ग नगर की जनता के हित में होगा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि यदि शहर की बदहाली दूर नहीं की गई तो कार्यकतार्ओं द्वारा उग्र आआंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान जीत हेमचंद यादव, रंजीत ठाकुर, रितेश कुमार शर्मा, सत्यवीर यादव, श्रीवास्तव, मयंक शर्मा, नीरज तिवारी, शुभम यादव, अभिलाषा यादव, राजवीर सिंग, शुभम कुमे, पंकज सेन, योगेश लालवानी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने