औरंगाबाद : औरंगाबाद का नाम बदल कर संभाजी नगर करने का मुआमला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। एआईएमआईएम के रुकन असेंबली (विधानसभा सदस्य) इमतियाज जलील ने एक बार फिर इस फैसले को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी शहर का नाम तबदील किया जाये तो उसके लिए भारी रकम दरकार होती है। इमतियाज जलील ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप किसी छोटे शहर का नाम तबदील करना चाहते हैं, तो तकरीबन 500 करोड़ रुपय की जरूरत होगी। दिल्ली के एक अफ़्सर के मुताबिक औरंगाबाद जैसे शहर का नाम बदलने में 1000 करोड़ रुपय की जरूरत पड़ सकती है। ये सिर्फ़ सरकारी दस्तावेजात और खत-ओ-किताबत को तबदील करने के लिए है। ये टैक्स का पैसा है, जो आपका और मेरा है। एआईएमआईएम के एमपी ने कहा कि अगर मेरी कोई दुकान है और मैं उसे तबदील करना चाहता हूँ तो मुझे नया आधार कार्ड लेना होगा। उसके लिए आपको लाईन में खड़ा होना पड़ेगा। कोई लीडर आपकी मदद के लिए आगे नहीं आएँगे। इससे पहले भी एमआईएमआईएम के रुकन पार्लियामेंट उद्धव ठाकरे हुकूमत पर औरंगाबाद का नाम बदलने पर तन्कीद कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि हुकूमत बचाने के लिए औरंगाबाद का नाम तबदील किया गया। कुछ लोग हैं जो हर चीज को फिकार्वाराना रंग में रंगना चाहते हैं। ये कोई मसला नहीं है, जिसका ताल्लुक हिन्दुवों और मुस्लमानों से है। एक शख़्स अक्सर अपनी शनाख़्त किसी शहर से करता है। इमतियाज जलील ने कहा कि औरंगाबाद का नाम तबदील करने के सवाल पर एनसीपी सरबराह शरद पवार ने कहा था कि वो इस फैसले से वाकिफ नहीं हैं। दरहकीकत महाराष्ट्र में इकतिदार की तबदीली से पहले उद्धव हुकूमत ने काबीना की मीटिंग बुलाई और औरंगाबाद का नाम बदल कर संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम बदल कर धराशिव नगर करने का एक करारदाद पास किया।
क्या आजमगढ़ का नाम भी बदला जाएगा
आजमगढ़ : वजीर-ए-आला योगी आदित्य नाथ ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आजमगढ़ और मशरिकी उतर प्रदेश की तरक़्की में रीढ़ की हड्डी बनने वाला है। ये ना सिर्फ नकल-ओ-हमल का एक जरीया है बल्कि यहां की तरक़्की का महवर बनने वाला है। यूपी में भारतीय जनता पार्टी की हुकूमत के पहले दौर में इलाहाबाद और फैजाबाद के नाम तबदील करने के बाद अब आजमगढ़ की बारी है। वजीर-ए-आला योगी आदित्य नाथ ने भी गुजिश्ता दिनों इसका इशारा दिया है। उन्होंने आजमगढ़ में दो जलसों से भी खिताब किया। योगी आदित्य नाथ हुकूमत की दूसरी मीयाद में आजमगढ़ का नाम बदल कर आर्यमगढ़ रखा जा सकता है। वजीर-ए-आला योगी आदित्य नाथ ने आजमगढ़ लोकसभा जिमनी इंतिखाब में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरावा के हक में आजमगढ़ में दो इंतिखाबी मीटिंगों से खिताब करने के दौरान ये बातें कही। इस दौरान उन्होंने जल्सा-ए-आम में कहा कि आपके पास मौका आया है कि आप आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने के अमल से वाबस्ता हों। योगी आदित्य नाथ ने कहा कि आजमगढ़ को 'आतंकगढ़' ना बनने दें।
