दुर्ग। मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद के नेतृत्व में नगर निगम के विद्युत विभाग के प्रभारी भोला महोबिया एवं लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपकर गौरव पथ व जीई रोड की बंद स्ट्रीट लाइट शीघ्र चालू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में गौरव पथ एवं मानस भवन चर्च रोड व जेल तिराहा से मालवीय नगर चौक तक बंद पड़ी विद्युत व्यवस्था के कारण लोगों को बरसात में होने वाली कठिनाइयां से अवगत कराते हुए उसे शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि अंधेरा होने के कारण सड़कों पर मंडराने वाले आवारा पशु नजर नहीं आते जिससे गंभीर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। दूसरी ओर रायपुर नाका से पुलगांव चौक तक सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराया गया है लेकिन अब तक वहां स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है। ट्यूबलर पोल का काम बहुत धीमी गति से हो रहा है जिसके कारण जी रोड में लोगों को परेशानी हो रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जल्द उक्त मार्ग पर ट्यूबलर पोल चालू करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधायक अरुण वोरा द्वारा शहर विकास के लिए करोड़ों रुपए की राशि उपलब्ध कराई जा रही है इसके बावजूद अधिकारियों की लेटलतीफी की वजह से काम धीमी गति हो रहा है।
अलताफ अहमद ने मांग की है कि शीघ्र ही लोक निर्माण एवं अन्य विभाग विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करें अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शिवाकांत तिवारी, चंद्रशेखर पारख, मध्य ब्लॉक के सक्रिय कार्यकर्ता अली असगर, लक्की नागेश आदि उपस्थित थे।
