कला भवन बनवाने की घोषणा पर अमल करें विधायक
मानस भवन का हो जीर्णोद्वार
एक अदद कला मंच के लिए तरस रहे शहर के कलाकार
दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने विधायक अरुण वोरा से शहर के कलाकारों के लिए शहर में सांस्कृतिक कला भवन निर्माण की अपनी घोषणा पर अमल करने का अनुरोध किया। विदित हो कि 2019 में छत्तीसगढ़ मंच द्वारा आयोजित कलाकार सम्मान समारोह के अवसर पर विधायक अरुण वोरा द्वारा छत्तीसगढ़ मंच की मांग पर शहर के गायक कलाकारों के लिए सांस्कृतिक कला भवन निर्माण करवाने की घोषणा की गई थी। लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पर अमल नहीं हो पाया है जिससे कलाकारों में मायूसी व्याप्त है।
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने विधायक श्री वोरा से ठगड़ा बांध एवं शिवनाथ तट पर कलाकारों एवं शहरवासियों के मनोरंजन के लिए भव्य एवं शानदार मंच निर्माण करवाने की मांग भी की ताकि कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें एवं शहरवासी उनकी कला का लुफ्त उठा सकें।
मानस भवन का हो जीर्णोद्धार
शहर में बहुद्देशीय कार्यक्रमों के लिए बनाया गया मानस भवन वर्तमान में मरम्मत व रखरखाव के अभाव में जीर्णशीर्ण व दयनीय हालत में है। जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते यह भवन अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन पहल करे तो भवन का जीर्णोद्धार कर इसे पुन: अस्तित्व में लाया जा सकता है जिससे इसका उपयोग बहुद्देशीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं कलाकारों के लिए किया जा सकता है।
मंच के संरक्षक तुलसी सोनी, दिनेश जैन, संजय खंडेलवाल, मोरध्वज चन्द्राकर, जवाहर सिंह राजपूत, हरीश सोनी, त्रिलोक सोनी, युनुस चौहान, गणेश चंदनानी, अनिल ताम्रकार, बाबू भाई, राजकुमार ताम्रकार, गुरमीत सिंग भाटिया, दिलीप सिंग सहित अन्य लोगों ने भी विधायक अरुण वोरा से उक्त मांगो पर अमल करने की गुजारिश की है।