दरगाह कमेटी की बैठक में लिए गए अहम फैसले
- मोहम्मद हासम अली : अजमेर
जुलाई के आखिरी सप्ताह से शुरु होने वाले मिनी उर्स की तैयारियों को लेकर सदर सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी की सदारत में बैठक मुनाकिद हुई। गरीब नवाज गेस्ट हाउस में मुनाकिद बैठक में नायब सदर मुनव्वर खान, अराकीन अमीन पठान, फारूके आजम, कासिम मलिक, सैयद बाबर अशरफ, सपात खान, वसीम राहत अली और जावेद पारेख वगैरह के अलावा नई दिल्ली से नाजिम शादां और जैब खान वर्चुअली शामिल हुए।
बैठक के शुरुआत में 27 जून एवं 1 जुलाई की बैठक की कार्रवाई को मंजूरी दी गई। नाजिम शादाब ने बताया कि इस साल मिनी उर्स का एहतेमाम बारिश के मौसम में होने वाला है। इसे देखते हुए जायरीन के लिए बेहतर इंतेजाम किए जाने की जरूरत है। जिसके लिए जिला हुक्काम से खुसूसी तौर पर गुजारिश की जाएगी। इसके साथ ही उर्स के दौरान मेला इलाका व आरामगाहों पर खुसूसी जाब्ता व निगरानी के लिए अपील की जाएगी।
अमले के अहलकारों ने किया इस्तकबाल
बैठक में मौरूसी अमले के अहलकारों ने अमले के सचिव उस्मान घड़ीयाली, अराकीन शम्मीउद्दीन नक्कारची, अब्दुल साजिद, शहजाद खान ने नव मुंतखिब सदर और नायब सदर सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी एवं मुनव्वर खान का साफा बांधकर और गुलपोशी कर इस्तकबाल किया। इस मौके पर सभी ने मौरूसी अमले के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया।
