Top News

ब हिजाब तालिबात को नीट इम्तेहान में शिरकत की इजाजत पर हिंदू कौम परस्त तन्जीमों का हंगामा

File Photo

कोटा :
राजिस्थान के कोटा में इतवार को नीट के इमतिहानी मर्कज में चार मुस्लिम तालिबात को हिजाब के साथ दाखिला दिया गया। इस पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के यूथ विंग ने पीर को एहतिजाज किया है। वीएचपी के प्रोपेगंडा सरबराह राम बाबू मालो ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए जो मुस्लिम तालिबात को हिजाब पहनने की इजाजत देते हैं और वो कॉलेज के सेंटर में मुल्क के सबसे बड़े मैडीकल दाखिला इमतिहान (नीट 2022) में शिरकत के लिए जाते हैं। 

यूथ यूनिट की जानिब से कोटा डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को एक मैमोरंडम दिया गया है। बजरंग दल के शरीक सुबाई को-आर्डीनेटर योगेश रेनवाल ने कहा कि इमतिहान के कवाइद के मुताबिक तालिबे इल्म और लड़कियां पूरी आसतीन में भी नहीं आ सकते हैं। बाली, घड़ी और दीगर तमाम सामान बाहर रखना चाहिए। ताहम मुस्लिम तालिबात को हिजाब पहन कर इमतिहान देने की इजाजत दी गई, जब हिंदू तालिबात और लड़कियां पूरे कपड़े पहन कर आएं तो उनकी आसतीनें भी हटा ली गईं। अगर मुस्लमानों की खुशनुदी  की वजह से तालिबात और लड़कियों के साथ इमतियाजी सुलूक होता है तो हिजाब की हिमायत में लोग कहेंगे कल से एगझ़ाम सेंटर में नमाज भी पढ़ने दी जाये। अगर मुस्तकबिल में ऐसा कोई वाकिया होता है तो बजरंग दल के कारकुन हिंदू तलबा और तालिबात को तमाम एगझ़ाम सेंटर में तिलक लगा कर, भगवा पट्टा लगाकर नीज हनूमान चालीसा का पाठ करते हुए इमतिहान के लिए जाएंगे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने