29 जुलाई से मिनी उर्स
नायब सदर मुनव्वर ने लिया जाएजा
अफाक हुसैन : अजमेर
29 जुलाई से प्रारंभ होने वाले मिनी उर्स की तैयारियों को लेकर दरगाह कमेटी और जिला इंतेजामिया की जानिब से कायड़ विश्राम स्थली पर तैयारियां शुरू हो गई है। दरगाह कमेटी के नायब सदर मुनव्वर खान जुमेरात को विश्रामस्थली पहुंचे। जहां उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण की जानिब से जारी सफाई कामों का जाएजा लिया। नायब सदर ने शफीक खान को जायरीन के लिए बेहतर इंतेजामात यकीनी बनाने की हिदायत दी। विश्रामस्थली की शुरुआती तैयारियों को 27 जुलाई तक पूरा कर लेने कहा।