Top News

हसपानीया में पिघला देने वाली गर्मी, आग के शोले, बेहोश हो रहे लोग


मैड्रिड : आईएनएस, इंडिया

जुनूबी योरुपी मुल्क स्पेन को इस वक़्त पिघला देने वाली गर्मी की ऐसी लहर का सामना है, जैसी पहले कभी देखने में नहीं आई थी। हर तरफ आग उगलता सूरज, जगह-जगह जंगलात से उठते शोले जिसके सबब आम शहरी प्यास और गर्मी से बेहोश हो रहे हैं। जजीरानुमा आइबेरिया के बड़े मुल्क स्पेन को ज्यादातर माहौलियाती तबदीलीयों (पर्यावरण परिवर्तन), खुश्कसाली (सूखा) और इंतिहाई कम बारिशों के नतीजे में मौजूदा मौसिम-ए-गर्मा के उरूज पर इन दिनों इतनी ज्यादा गर्मी का सामना है कि वहां हरारत 46 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया, जो एक नया रिकार्ड है। स्पेन के मुख़्तलिफ हिस्सों में इस वक़्त गर्मी की लहर इतनी शदीद है कि वहां बेशुमार मुकामात पर जंगलों में आग लग चुकी है और खुशकसाली भी पहले ही से इतनी है कि इस मुल्क को उसका माजी में कभी तजुर्बा नहीं हुआ था। ऐसे में जंगलों में लगी आग बुझाने में मसरूफ कारकुन भी अपनी तवानाई की आखिरी हदों पर पहुंच चुके हैं। स्पेन इस वक़्त अपने यहां शदीद गर्मी की लहर से निमटने के लिए क्या कुछ कर रहा है, इसका अंदाजा चंद ऐसी मिसालों से लगाया जा सकता है, जिनका यहां बीसियों मिसालों में से सिर्फ चंद के तौर पर ही जिÞक्र किया जा सकता है। 

मैड्रिड से जुनूब मगरिब की तरफ मोटर गाड़ी के जरीये चंद घंटे की मुसाफत (दूरी) पर मौजूद सूबे एक्स्ट्रे मादूरा में कासास देमीर नामी इलाके में सुब्ह-सवेरे दर्जनों मुकामी बाशिंदों को रेडक्रास के कारकुनों की मदद से इसलिए उनके घरों से दूर महफूज मुकामात पर मुंतकिल करना पड़ गया कि वहां लगने वाली जंगलाती आग मुकामी आबादी के घरों के करीब तक पहुंच गई। ऐसे 66 मुकामी बाशिंदे जब वहां से रुखस्त हो रहे थे, तो वो देख सकते थे कि जंगलाती आग के शोले उनके गांव और घरों के बहुत करीब पहुंच चुके थे। वहां आग बुझाने की कोशिश करने वाले कारकुन गुजिश्ता कई दिनों से मुसलसल मसरूफ हैं। इस इलाके में जंगलाती आग कम अज कम भी चार हजार हेक्टर रकबे को राख बना चुकी है। हिसपानवी सूबे एक्स्ट्रे मादूरा में कई मुकामात पर इमदादी कामों में हिस्सा लेने वाले ने बताया कि कभी कभी हम खुद को बहुत बेबस महसूस करते हैं। इसलिए कि हम मौसम और इसकी शिद्दत पर तो असर-अंदाज हो नहीं सकते। मौसम बदले तो ही जंगलात में लगी आग काबू में पाया जा सकता है। वर्ना हवा का रुख बदलते रहने के बाइस आग पर काबू पाना इंतिहाई मुश्किल है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने